एग्जाम से पहले तैयारी के लिए स्टूडेंट्स अलग-अलग तरीके आजमाते हैं लेकिन अब आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) ने भी इसमें जगह बना ली है।
OpenAI के वायरल चैटबॉट ChatGPT का जिक्र लगातार होता रहता है और इसबार ChatGPT के चलते एक स्टूडेंट्स के फाइनल एग्जाम में 94 पर्सेंट नंबर आए हैं।
स्टूडेंट ने परीक्षा की तैयारी के लिए ChatGPT की मदद ली और करीब 12 हफ्ते की पढ़ाई दो से तीन घंटों में ही पूरी कर ली।
सोशल मीडिया फोरम Reddit पर u/151N नाम के हैंडल से यूजर ने अपनी स्टोरी शेयर की है। पोस्ट में यूजर ने लिखा कि वह अपने सेमेस्टर एग्जाम्स को लेकर परेशान था और उसने क्लास में जाने के बजाय सारा वक्त अपने रूम में बिता दिया था।
ऐसे में यूजर को नहीं लगा था कि वह पास भी हो पाएगा। उसने अपनी तैयारी करने के लिए ChatGPT को ट्यूटर की तरह इस्तेमाल करने का फैसला किया और चुनिंदा टॉपिक्स के बारे में ChatGPT से पूछा।
ChatGPT की मदद से तैयार किए स्टडी नोट्स
स्टूडेंट ने सभी लेक्चर्स की ट्रांस्क्रिप्ट को ChatGPT में पेस्ट किया और इस चैटबॉट से कम से कम शब्दों में उनसे जुड़े नोट्स तैयार करने को कहा।
ChatGPT ने इन लेक्चर्स का एनालिसिस किया और अपने एल्गोरिद्म की मदद से तय किया कि इनमें मौजूद कौन की जानकारी सबसे महत्वपूर्ण है। इस तरह ढेर सारी जानकारी के बजाय कम से कम शब्दों में जरूरी नोट्स तैयार कर दिए गए।
हालांकि, ChatGPT को ऐसा करने में ज्यादा वक्त लग रहा था, जिसके लिए स्टूडेंट ने एक और ऑनलाइन पैराफ्रेजिंग टूल की मदद ली।
केवल चंद घंटों में पूरी हो गई एग्जाम की तैयारी
परीक्षा तक नोट्स तैयार करने और ChatGPT के साथ पढ़ाई करने के बाद आखिर में सारे जरूरी पॉइंट्स को एकसाथ रिवाइज कर लिया। इस तरह पूरे सेमेस्टर की तैयारी चंद घंटों में ही पूरी हो गई।
ChatGPT ने ना सिर्फ स्टडी मैटीरियल कम कर दिया, बल्कि उसमें मौजूद सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट्स को हाइलाइट भी किया। मजेदार बात यह रही कि ChatGPT से जुटाए गए कंटेंट के साथ पढ़ाई के बाद स्टूडेंट ने 94 पर्सेंट का फाइनल स्कोर हासिल कर लिया।
आखिरी नतीजों ने खुद स्टूडेंट को भी किया हैरान
एग्जान से मिले नतीजों के चलते बाकी सब तो हैरान हुए ही, खुद स्टूडेंट के लिए भी इतना अच्छा स्कोर चौंकाने वाला था। स्टूडेंट ने रेडिट पर लिखा, “मुझे अंदाजा नहीं था कि यह काम करेगा।
मैंने अपने हालात और मुश्किल के हिसाब से ChatGPT पर दांव लगाया था और यह तरीका काम कर गया।” AI चैटबॉट के इस्तेमाल को लेकर स्टूडेंट ने कहा, “मैंने चीटिंग नहीं की और AI की मदद से पुरी मेहनत से पढ़ाई की। यह कोई ट्यूटर रखने से अलग नहीं है और मेरे लिए कारगर साबित हुआ।”