Meta के स्वामित्व वाला पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया और खास फीचर लेकर आया है।
इस फीचर की मदद से अब यूजर्स किसी मेसेज को फॉरवर्ड करते समय उसके साथ कुछ लिख पाएंगे। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें जल्द ही बदलाव होने की उम्मीद है। रिपोर्ट में कहा गया है कि WhatsApp ने गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए एक नया अपडेट रोलआउट किया है।
अभी कुछ बीटा टेस्टर्स को ये फीचर मिला है जिसके जरिए इमेजेज, विडियो, GIFs और डॉक्यूमेंट के साथ डिस्क्रिप्शन दिखा जा सकेगा।
कैसे काम करेगा WhatsApp का नया फीचर
रिपोर्ट के साथ शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में, एंड्रॉयड बीटा टेस्टर अब उस कैप्शन को हटा सकते हैं जो एक फॉरवर्ड इमेज में लिखा है और खुद का एक कस्टम कैप्शन जोड़ सकते हैं।
जब यह फीचर ज्यादा यूजर्स के लिए आएगा तो वे एक अलग मैसेज के तौर पर नया डिस्क्रिप्शन भेज सकेंगे।
यह फीचर आपके तब बहुत कम आएगा जब आप किसी फोटो या विडियो में लिखा कैप्शन बदलना चाहेंगे।
यदि यूजर मीडिया फ़ाइल में कोई अन्य कैप्शन जोड़ना चाहते हैं तो भी यह फीचर उपयोगी हो सकता है। रिपोर्ट का दावा है कि इस सुविधा से “गलत बातों को कम करने” की उम्मीद है।
WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए हाल ही में तीन नए सुरक्षा फीचर पेश किए हैं। व्हाट्सऐप के इन नए फीचर्स में शामिल हैं – अकाउंट प्रोटेक्ट, ऑटोमैटिक सिक्योरिटी कोड और डिवाइस वेरिफिकेशन।
कंपनी का दावा है कि ये सुविधाएं यूजर्स को एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देंगी। WhatsApp खातों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए, कंपनी अपना लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर लेकर आई है।