माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter का इस्तेमाल केवल अपने ओपीनियन शेयर करने और दूसरों के ट्वीट्स पढ़ने के लिए करते हैं तो आपको इससे बेहतर पता होना चाहिए।
ट्विटर के जरिए ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट करते हुए यूजर्स लाखों-करोड़ों में कमाई कर सकते हैं। एलन मस्क की कंपनी ने गुरुवार को ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म eToto के साथ टाई-अप की घोषणा की है।
इस बदलाव के बाद मौजूदा फीचर्स के साथ यूजर्स मार्केट चार्ट्स देख सकेंगे और सोशल ट्रेडिंग कंपनी ने असेट्स या स्टॉक्स बेच और खरीद पाएंगे। इसमें Twitter Cashtags फीचर भी मददगार साबित हो सकता है।
कंपनी ने बताया है कि नया ट्रेडिंग डाटा ट्विटर पर Twitter Cashtags फीचर्स के जरिए ऐक्सेस किया जा सकेगा, जिसे साल 2012 में इसका हिस्सा बनाया गया था।
इस फीचर के जरिए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर असेट्स से जुड़ा कंटेंट टिकर से पहले डॉलर का चिह्न लगाकर सर्च किया जा सकता है।
यानी कि जैसे अभी यूजर्स हैशटैग लगाकर कुछ सर्च कर पाते हैं, वैसे ही कैशटैग्स भी आसानी से सर्च किए जा सकते हैं। आइए ट्विटर कैशटैग्स फीचर के बारे में ज्यादा जानते हैं और आपको बताते हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
क्या होते हैं Twitter Cashtags?
सोशल मीडिया कंपनी के मुताबिक, ट्विटर पर कोई कैशटैग किसी ‘कंपनी का टिकर सिंबल और उससे पहले अमेरिकी डॉलर का साइन’ (उदाहरण के लिए $TWTR) होता है।
ट्विटर वेबसाइट पर बताया गया है कि किसी कैशटैग पर टैप या क्लिक करने के बाद उससे जुड़ा सारा डाटा, कंटेंट और ट्वीट्स देखे जा सकते हैं।
ट्विटर बिजनेस अकाउंट को बाद में मिले एक अपडेट के बाद से चुनिंदा सिंबल्स के लिए प्राइसिंग ग्राफ्स भी दिखाए जाएंगे। इस तरह किसी असेट की कीमत में होने वाले बदलाव हो आसानी से मॉनीटर किया जा सकेगा।
कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं Cashtags?
ट्विटर बिजनेस हैंडल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, “जब आप किसी बड़े स्टॉक, ETF या क्रिप्टोकरेंसी का सिंबल उससे पहले $ साइन लगाकर (उदाहरण के लिए $BTC) करते हैं तो उन्हें क्लिकेबल लिंक दिखेंगे और सर्च रिजल्ट्स पेज दिखेगा।
आप चाहें तो सीधे सिंबल्स भी सर्च कर सकते हैं और इसके लिए ट्वीट में दिए गए लिंक पर क्लिक करने की जरूरत भी नहीं होगी। $ साइन के साथ ज्यादातर सिंबल्स सर्च में काम करते हैं।” चार्ट पर टैप करने के बाद ‘ट्रेडिंग व्यू पावर्ड इंटरऐक्टिव व्यू’ देखा जा सकेगा।
क्या हैं eToro के साथ टाई-अप के मायने?
प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को पहले भी रियल-टाइम ट्रेडिंग डाटा देखने का विकल्प मिलता था और मार्केट-चार्टिंग प्लेटफॉर्म ट्रेडिंग व्यू का डाटा उन्हें दिखाया जाता है।
हालांकि, यूजर्स केवल चुनिंदा असेट्स और कंपनियों के स्टॉक्स ही लिस्टिंग में देख पाते थे। अब eToro के प्लेटफॉर्म से जुड़ी असेट इन्फॉर्मेशन तो दिखेगी ही, साथ ही यूजर्स को इन्वेस्टमेंट का विकल्प भी दिखाया जाएगा।
यानी कि किसी स्टॉक या असेट के स्टेटस के हिसाब से उसमें निवेश किया जा सकेगा और बेहतर रिटर्न के साथ लाखों और करोड़ों की कमाई की जा सकेगी।