वॉट्सऐप (WhatsApp) लगातार खुद को अपडेट कर रहा है। कंपनी आए दिन नए-नए फीचर ला रही है, जिससे यूजर्स को इस ऐप से बोरियत न हो। नए फीचर्स की लंबी लिस्ट में नया नाम Expiring Group का है। इस फीचर का इस्तेमाल यूजर वॉट्सऐप ग्रुप में कर सकेंगे। वॉट्सऐप अपडेट को ट्रैक करने वाले प्लैटफॉर्म WAbetaInfo के अनुसार इस फीचर की मदद से सेलेक्ट किए गए एक्सपायरी टाइम पर वॉट्सऐप ग्रुप एक्सपायर हो जाएंगे। बताया जा है कि यूजर की चुनी गई एक्सपायरी डेट के नजदीक आने के साथ ही उन्हें इसका नोटिफिकेशन भी मिलेगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.8.11: what's new?
WhatsApp is working on expiring groups as an additional tool to save space, available in a future update of the app!https://t.co/T0jjJleTzy pic.twitter.com/q7khvKU5Eu
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 10, 2023
फीचर पर चल रहा काम
WABetaInfo के अनुसार यह अपकमिंग फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है। इसे WAbetaInfo ने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड के वर्जन नंबर 2.23.8.11 में देखा है। यह बीटा अपडेट गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। कंपनी इसे iOS के लिए भी रिलीज करेगी। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें आपको इस फीचर के बारे में काफी कुछ समझने को मिलेगा।