छत्तीसगढ़ के भिलाई की जय हनुमान सेवा वाहिनी लगातार 7वें साल भव्य तरीके से श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया।
इस मौके पर शहर के 151 मंदिरों से ध्वज यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में आकर्षक झांकियों को शामिल किया गया। इसे देखने के लिए भक्तों उमड़ पड़े।
भिलाई नगर विधायक के नेतृत्व में शहर में भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान ध्वज यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की तादाद में पूरे प्रदेश भर से हनुमानजी के भक्त शामिल होने पहुंचे।
इस आयोजन में प्रदेश के अलग अलग जिलों से आकर्षक और मनमोहक झांकियां शामिल हुईं। हनुमान मय गीतों और डीजे की धुन में भक्त झूमते नजर आए।
बजरंगबली की ध्वज यात्रा सेक्टर 1 मां शारदा मंदिर सहित पूरे शहर के 151 मंदिरों से निकाली गई। यह यात्रा पूरे शहर का भ्रमण करते हुए सेक्टर 9 हनुमानजी के मंदिर में पहुंच कर समाप्त हुई। यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।
हुई हनुमान जी की महा आरती
ध्वज यात्रा के साथ झूमते हुए भक्त सेक्टर 9 भगवान श्री हनुमान जी के मंदिर पहुंचे।
यहां उनकी महा आरती की गई। हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इस दौरान हजारों भक्त एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर शहर के हर परिवार के सुख शांति समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
इसके बाद महाप्रसाद वितरित किया गया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से भिलाई के युवा विधायक देवेंद्र यादव भी शामिल हुए।
आंध्र की मां भरवा काली और राजनांदगांव के अघोरी की प्रस्तुति
इस भव्य यात्रा में प्रदेश के बाहर से आई झांकियों को भी शामिल किया गया था।
इसमें आंध्र पदेश का मां भरवा काली ग्रुप, ओढिशा के बालंगीर बैंड, महाराष्ट्र के जगदम्बा ढोल ताशा, बस्तर के माडिया नाचा ग्रुप और राजनांदगांव के अघोरी ग्रुप ने भव्य प्रस्तुति दी, जो आकर्षण का केन्द्र रहा।
मुस्लिम भाइयों ने किया ध्वज यात्रा का स्वागत
विधायक देवेंद्र यादव की अगुवाई में ध्वज यात्रा शहर विभिन्न क्षेत्रों से होकर गुजरी। इस दौरान शहर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इकट्ठा होकर ध्वज यात्रा का स्वागत किया।
इस दौरान उन लोगों ने विधायक देवेंद्र यादव से गले मिलकर हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी और अपने हांथों से बजरंगी ध्वज को उठाया। ऐसा करके उन्होंने हिंदू मुस्लिम एकता का अनूठा संदेश दिया।