असम के मुख्यमंत्री हिमंत सरमा और उनके दिल्ली समकक्ष अरविंद केजरीवाल के बीच तनातनी का दौर जारी है।
अब सरमा ने केजरीवाल को ‘डरपोक’ बताया है और कहा है कि वह केवल विधानसभा में ही हीरो बनते हैं। हाल ही में केजरीवाल ने उन्हें लंच और चाय के लिए दिल्ली आमंत्रित किया था।
सीएम सरमा ने कहा, ‘हम अतिथि को भगवान मानते हैं, लेकिन जब औरंगजेब असम आया तो लछित बरफुकन ने उनकी मेहमाननवाजी नहीं की।
अब जब आप असम झूठ के साथ आएंगे, तो हम आपको मेहमान क्यों मानें? इसके बाद भी हमने आपको सुरक्षा दी, जो आप नहीं देते हैं। मैंने कोविड के समय कई ट्वीट किए, लेकिन आपने कोई जवाब नहीं दिए। हमें अकेला छोड़ दें…।
हमारा असम का लोग आम आदमी नहीं है, खास आदमी हैं।’
उन्होंने कहा, ‘असम विकास के रास्ते पर है। हमने उसके लिए आम आदमी नहीं चाहिए। हम खास रहकर विकास कर सकते हैं।
मैं 3.5 करोड़ खास आदमी को लेकर आगे बढ़ूंगा।’ दिल्ली न्योते पर उन्होंने कहा, ‘मैं असम से 50 लोग भेजूंगा, जिनमें अधिकांश पत्रकार होंगे और केजरीवाल को उन्हें दिल्ली में लेकर जाना होगा।
एक शर्त यही है कि उन्हें वहां ले जाना होगा, जहां वे जाना चाहते हैं। वहां, नहीं जो आप उन्हें दिखाना चाहते हो।’
सरमा ने कहा, ‘दिल्ली के 60 फीसदी लोग नर्क में रहते हैं।
जबकि, असम में 95 फीसदी स्वर्ग में रहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल का हीरो बनना केवल विधानसभा तक ही सीमित है, क्योंकि वहां उन्हें विशेषाधिकार मिलते हैं।’
शुक्रवार को ही सीएम सरमा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दे दी थी।