अब WhatsApp पर आप क्रिएटिव अंदाज में टेक्स्ट मैसेज भेज सकेंगे।
जी हां, मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप एंड्रॉइड बीटा पर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया टेक्स्ट एडिटर एक्सपीरियंस ला रहा है।
वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, बीटा टेस्टर अब टेक्स्ट एडिटर में फोटो, वीडियो और GIF को एडिट कर सकते हैं।
यूजर कीबोर्ड के ऊपर दिखाई दे रहे फॉन्ट ऑप्शन में से किसी एक को टैप करके विभिन्न फॉन्ट के बीच आसानी से स्विच करने में भी सक्षम होंगे।
टेक्स्ट अलाइनमेंट को लेफ्ट, सेंटर और राइट में भी बदला जा सकता है, जिससे यूजर्स को तस्वीरों, वीडियो और जीआईएफ के भीतर टेक्स्ट को फॉरमेट करने पर अधिक कंट्रोल मिलता है।
बीटा यूजर टेक्स्ट का बैकग्राउंड का कलर बदल सकते हैं, जिससे उनके लिए महत्वपूर्ण टेक्स्ट को हाईलाइट करके दिखाना आसान हो जाता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलिस्टोगा, कूरियर प्राइम, डैमियन, एक्सो 2 और मॉर्निंग ब्रीज सहित कुछ नए फॉन्ट बीटा टेस्टर्स के लिए भी जारी किए गए हैं।
इस बीच, पिछले हफ्ते, यह बताया गया कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म “ऑडियो चैट्स” नाम का एक नया फीचर पर काम कर रहा था, जो एंड्रॉइड पर ऐप के फ्यूचर अपडेट पर उपलब्ध होगा।