कोरोना ने तोड़ा 6 महीने का रिकॉर्ड, एक्टिव केस 15200 के पार; नए मामलों में भी उछाल…

देश में कोरोना के आंकड़े फिर बढ़ने लगे हैं।

बीते 24 घंटे में इस कोविड-19 संक्रमण के 3095 नए केस सामने आए हैं।

इसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 15208 हो गई है। इसके साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,12,752 हो गई है। पिछले छह महीने में सामने आए ये सर्वाधिक दैनिक मामले हैं।

दिल्ली में कोविड-19 के 295 नए केस, संक्रमण दर 12.48 प्रतिशत
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 12.48 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।

दिल्ली में पिछले साल 31 अगस्त के बाद एक दिन में सबसे अधिक 300 मामले बुधवार को सामने आए थे और दो लोगों की मौत हुई थी।

संक्रमण दर 13.89 प्रतिशत दर्ज की गई थी। दिल्ली सरकार कोरोना वायरस स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है। 

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को इस मामले पर समीक्षा बैठक करेंगे।

भारद्वाज ने लोगों को यह आश्वासन भी दिया कि अस्पताल में भर्ती होने की दर कम होने के कारण घबराने की जरूरत नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बृहस्पतिवार को कोरोनो वायरस स्थिति पर एक बैठक की। देश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा मामलों की संख्या में तेज वृद्धि के बीच दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में नए कोविड मामलों की तादाद में बढ़ोतरी देखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap