दुर्ग पुलिस ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी हुए 101 मोबाइल खोजकर उनके सही मालिक को वापस किया।
गुम फोन पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। एसपी ने साइबर यूनिट टीम को इस काम के लिए बधाई दी।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग जिले की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने जिले में चोरी हुए और गुम 101 मोबाइल को खोज निकाला है।
रिकवर किए गए कुल मोबाइल की कीमत 12.50 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
सोमवार को दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इन मोबाइल को उनके मालिकों को सौंपा। कई महीने पहले गुम हुए मोबाइल को दोबारा पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी और मुस्कान छा गई।
दुर्ग एसपी ने बताया कि वर्ष 2022- 2023 के गुमे हुये मोबाइलों से संबंधित आवेदन पत्रों के आधार पर उन्हें खोजने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया था। इसके लिए एंटी क्राइम एण्ड सायबर यूनिट की टीम को लगाया था।
इस टीम ने संबंधित थानों की टीम से मदद लेकर भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर क्षेत्रों में चल रहे कुल 101 नग कई कंपनियों के मोबाइलों को खोज निकाला।
इसके बाद आईएमआई नंबर और मिले आवेदन से उनके असली मालिकों की पहचान की गई। इसके बाद उन्हें सेक्टर 6 कंट्रोल रूम बुलाकर मोबाइल वापस किया गया।