भिलाई में पानी संकट का शंकरपारा, उड़िया मोहल्ला और इंदिरा नगर में नल में पानी नहीं आ रहा, बोरिंग भी सूख गए…

नगरनिगम भिलाई के जल कार्य विभाग के प्रभारी सदस्य के वार्ड में ही जल संकट की स्थिति बनी हुई है। शंकर पारा, उड़िया मोहल्ला, इंदिरा नगर में पानी की समस्या है।

यहां फरीदनगर पानी टंकी से पानी की सप्लाई की जाती है। काफी दूर होने की वजह से इन क्षेत्र के नलों में ठीक से पानी नहीं आता है।

यहां 6 हैंड पंप भी है। लेकिन यह सभी खराब है। निगम के जल कार्य के इंजीनियरों की टीम जलकार्य प्रभारी केशव चौबे के वार्ड सुपेला में पहुंंचे।

जहां उन्होंने वार्ड का निरीक्षण किया तो तीनों मोहल्ले में पानी की संकट का पता चला। 6 हैंडपंप जो खराब है। उसे बनाने का निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम के पास बोरिंग में नया पाइप लगाने, वायसर खरीदने के लिए बजट नहीं है। लेकिन वे जुगाड़ करके बारी बारी से सभी हैंड पंप को बना रहे हैं।

यहां के हैंडपंप को भी जल्द सुधार देंगे। निरीक्षण के दौरान जल कार्य प्रभारी केशव चौबे, इंजीनियर केके गुप्ता, अर्पित बंजारे, बसंत साहू, ब्रिजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि समस्या के निराकरण के लिए काम शुरू कर दिया है।

नाली में बिछी पाइप लाइन हटाने के निर्देश भी दिए
जलकार्य प्रभारी केशव ने बताया कि वार्डों के निरीक्षण के दौरान सुपेला क्षेत्र में भी कई जगहों पर नाली में पाइप लाइन बिछा दिया गया है। इसे देख कर प्रभारी नाराज हुए ।

उन्होंने निर्देश दिया कि सुपेला सहित पूरे शहर में जहां-जहां पर नाली में पानी के पाइप लाइन को बिछाया गया है। उसे हटाया जाए। इसके अलावा चेम्बर नहीं बना है।

वहां चेम्बर बनाने और जिस चेम्बर में गंदगी है। उसे साफ करने का निर्देश दिए है। इसके साथ ही इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है।

दीवार में टांग दिए हैं स्टार्ट बटन के बोर्ड, खतरा बढ़ा
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि नगर निगम के पंप हाउस जर्जर हो गए है। इसका संधारण नहीं किया जा रहा है। पंप हाउस की गुमटी भी खराब हो चुकी है।

कई जगह जैसे रावण भाठा, राधा कृष्ण मंदिर, यादों मोहल्ला, राममंदिर रोड, गायत्री आटा चक्की, इंदिरा नगर नहर किनारे गुमटी नहीं है।

ईश्वर सिंगर, शिवमंदिर तालाब के ऊपर, मिडिल स्कूल, दीवार में ही पंप हाउस के बोर को चालू करने का स्टाट बटन लगा दिए हैं। इससे करंट फैलने का खतरा है।

नालियों के अंदर से गुजरी पाइपलाइन : शहर के अधिकांश हिस्सों में पेयजल की पाइपलाइन नालियों के अंदर से होकर गुजरी है। इसकी वजह से गंदे पानी की आपूर्ति की आशंका बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap