18 मार्च को जूनियर ऑफिसर की परीक्षा दे चुके संयंत्र के कर्मचारियों ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचकर अपनी परेशानियों को साझा किया।
इनमें ऐसे भी कर्मचारी शामिल थे जो 6 नवंबर को आयोजित परीक्षा को पास कर चुके थे। इस बार की परीक्षा में रीजनिंग का पेपर बिगड़ जाने के कारण पास नहीं होने की आशंका जता रहे हैं।
उन्होंने प्रबंधन से रीजनिंग में बोनस अंक देने और क्वालीफाई मार्क को समाप्त करने की मांग की। अभी परीक्षार्थियों को सभी विषय में निर्धारित क्वालीफाई मार्क प्राप्त करने के बाद ही साक्षात्कार के लिए पात्र माना जाएगा।
कर्मचारियों ने बताया कि विषय वस्तु के आधार पर जूनियर ऑफिसर परीक्षा पेपर के चार पार्ट बनाए गए थे। जिसमें 25 नंबर भिलाई इस्पात संयंत्र स्तर के, 25 नंबर सेल स्तर के, 30 नंबर जीएफएम (जनरल फंक्शनिंग मैनेजमेंट) तथा 20 नंबर रीजनिंग का पेपर था।
कर्मचारियों ने यूनियन के साथ अपनी बात साझा करते हुए बताया कि रीजनिंग के पेपर का स्तर बैंकिंग लेवल का था, जिसमें बहुत कठिन प्रश्न पूछे गए थे। यह सेल स्तर के कर्मचारियों की समझ से दूर थे, क्योंकि अधिकत