इलेक्ट्रिक पोल से करंट लगने से लड़की की मौत,खेल-खेल में पकड़ लिया था स्टे तार…

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से एक परिवार की एकलौती बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक पोल में करंट उतर ने 16 वर्षीय किशोरी उसकी चपेट में आ गई।

उसकी मौत के बाद से माता-पिता सदमे मे हैं। भिलाई तीन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भिलाई-3 थाना के टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि विश्व बैंक कालोनी सेक्टर -1 निवासी मिंटू शील की बेटी विनीता शील की बुधवार दोपहर 1 बजे करंट लगने से मौत हो गई।

विनीता 10वीं की परीक्षा दे रही थी। बुधवार सुबह वह अपने घर के पास दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते उनसे अचानक बिजली के पोल में लगे स्टे तार को पकड़ लिया।

स्टे तार में करंट होने से वो उसमें चिपक गई। जब वो तड़पने लगी तो लोगों ने उसे देखा और बचाने के लिे दौड़े। जब तक लोग उसे बचा पाते वो पूरी तरह से झुलस गई और उसकी वहीं पर मौत हो गई।

सूचना मिलते ही भिलाई तीन पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली सप्लाई को बंद कराया गया। इसके बाद किशोरी के शव को वहां साइड करके पंचनामा किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटना के बाद से मोहल्ले में रोष
विनीता मिंटू शील की एकलौती बेटी थी। इसके चलते पूरे विश्व बैंक कालोनी में शोक व्याप्त है। दुर्घटना के बाद से लोगों रोष व्याप्त है। बंगाली समाज के लोगों ने मोहल्लेवासियों को एकजुट किया और इसके बाद भिलाई-3 थाने का घेराव किया।

उनका कहना था कि स्टे तार में करंट आना बिजली विभाग की लापरवाही को दिखाता है। उन्होंने पुलिस से बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

तहसीलदार और टीआई ने किया मौक मुआयना
लोगों के विरोध के बाद टीआई मनीष शर्मा तहसीलदार रवि विश्वकर्मा के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां का मौक मुआयना किया।

उन्होंने देखा कि वहां सड़क किनारे लगे पेड़ों की डाल सीधे बिजली की वायर को टच कर रही है। इसके बाद तहसीलदार ने इसे लेकर नाराजगी जताई और ऐसे पेड़ों की छटाई करने को कहा।

शिकायत के बाद भी विभाग ने नहीं दिया ध्यान
मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि पेड़ से चिपके पोल पर काफी समय से करंट आ रहा था। इसकी शिकायत मोहल्ले के लोगों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्माचारियों से की है।

इसके बाद भी उन्होंने ध्यान नहीं दिया। उनकी लापरवाही से शील परिवार की इकलौती बेटी की मौत हो गई। हादसे के घंटे भर बाद बिजली कंपनी के कमर्चारी मौके पर पहुंचे और पेड़ की छंटाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap