‘यूक्रेन को लेकर चीन के पास है पीस प्लान बशर्ते…’, व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों के पाले में डाली गेंद…

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि चीन की शांति योजना यूक्रेन में लड़ाई के समाधान के लिए आधार प्रदान कर सकती है, बशर्ते पश्चिमी देश इसके लिए तैयार हों।

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ बातचीत के बाद पुतिन ने यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि यूक्रेन के पश्चिमी सहयोगियों ने अब तक इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

राष्ट्रपति पुतिन ने यह भी कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को घटिया यूरेनियम युक्त युद्धक टैंक के लिए गोला-बारूद उपलब्ध कराने की योजना बना रहा है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश कीव को परमाणु क्षमता वाले हथियारों की आपूर्ति करने की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर ऐसा हुआ तो रूस माकूल जवाब देगा, लेकिन इस बारे में विस्तार से नहीं बताया।

इसी बीच, रूस और यूक्रेन के अधिकारियों ने क्रीमिया के एक शहर में हमले के संबंध में अलग-अलग दावे किए हैं। यूक्रेन की सेना ने ट्रेन के जरिए ले जाईं जा रही रूसी क्रूज मिसाइल को नष्ट करने का दावा किया है।

हमले को लेकर अलग-अलग दावे
रूस का दावा है कि यूक्रेन के ड्रोन ने जांकोई में असैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।

यूक्रेन की सेना की प्रवक्ता ने संकेत दिया कि उत्तरी क्रीमिया के जांकोई में कैलिबर क्रूज मिसाइल को उसकी सेना ने नष्ट किया, हालांकि सीधे तौर पर इसकी जिम्मेदारी नहीं ली।

यूक्रेन की दक्षिणी संचालन कमान के लिए प्रवक्ता नतालिया हुमेनिक ने हमले को रूस के लिए एक संदेश बताया कि उसे काला सागर प्रायद्वीप से चले जाना चाहिए, जिसपर उसने 2014 में कब्जा कर लिया था।

हालांकि, रूस द्वारा नियुक्त क्रीमिया के गवर्नर सर्गेई अक्सेनोव ने घटना के बारे में अलग विवरण दिए हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के ड्रोन ने जांकोई में असैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।

उन्होंने कहा कि हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया लेकिन कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

सोशल मीडिया पर कई असत्यापित खबरों में दावा किया गया कि रूस की रक्षा प्रणाली ने क्रीमिया में कई ड्रोनों को गिरा दिया। इस संबंध में किसी भी खबर की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।

रूस ने यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप पर 2014 में कथित तौर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap