राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से आज राजभवन में श्रीमती शुभांगी आपटे ने सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर श्रीमती आपटे द्वारा राज्यपाल को प्लास्टिक मुक्ति अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
राज्यपाल ने कहा कि प्लास्टिक के हानिकारक के प्रभाव के बारे में जागरूकता न होने की वजह से इसका बिना सोचे समझे उपयोग किया जा रहा है।
प्लास्टिक हमारे पर्यावरण के लिए गंभीर रूप से खतरा उत्पन्न करता है। पर्यावरण में इसका दुष्प्रभाव वन्य एवं जलीय जीवों पर भी पड़ता है।
कई अवसरों पर प्लास्टिक को खुले में जलाया जाता है जिससे कई हानिकारण गैस उत्पन्न होती है जिसका प्रभाव श्वसन तंत्र पर पड़ता है।
राज्यपाल ने प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव को कम करने के लिए इसकेे उपयोग को सीमित करने के साथ-साथ इसके वैकल्पिक उपायों को अपनाने की बात कही।
साथ ही इसके दुष्प्रभाव के बारे में व्यापक पैमाने पर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता अनिवार्य है ऐसी बात कही।