आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को मिटा देने के तमाम दावों के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
इसके मुताबिक इराक में आईएस के अभी भी 500 से ज्यादा लड़ाके सक्रिय हैं। एक सीनियर मिलिट्री अधिकारी ने इस बारे में खुलासा किया है।
गौरतलब है कि यहां पर जिहादी हमले लगातार जारी हैं। वहीं, इराकी जनरल कैस अल मोहमदवी का कहना है कि आईएस अब केवल दूरदराज के मरुस्थलों और पहाड़ी ठिकानों पर रह गए हैं। साथ ही यह नए लड़ाकों को भर्ती करने की ताकत भी खो चुके हैं।
यूएन की भी आई थी रिपोर्ट
इससे पहले इस्लामिक स्टेट को लेकर पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र संघ की भी एक रिपोर्ट आई थी। इसमें कहा गया था कि इराक और सीरिया को मिलाकर अभी भी आईएस के 5000 से 7000 सक्रिय सदस्य और समर्थक हैं।
इसके मुताबिक इसमें से आधे लड़ाके हैं। गौरतलब है कि साल 2014 में आईएस ने सीरिया और इराक में अपना मिशल लांच किया था। इसमें बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या, उन्हें प्रताड़ित करना, रेप और गुलाम बनाना था।
अमेरिका ने चलाया था अभियान
जनरल मोहमदवी का कहना है कि इंटेलीजेंस एजेंसीज से मिली जानकारी के मुताबिक आईएस सदस्यों की कुल संख्या करीब 400 से 500 के बीच है।
यह तीन या चार प्रांतों में सक्रिय हैं। गौरतलब है कि आईएस को कंट्रोल करने के लिए अमेरिका ने खास अभियान चलाया था।
यह अभियान इराक में 2017 में और सीरिया में 2019 में खत्म हुआ। हालांकि आईएस आतंकी दोनों ही देशों में सुरक्षा बलों के साथ-साथ आम लोगों को निशाना बनाना जारी रखा था।