बजट प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा – जन हितैषी और ऐतिहासिक बजट और भाजपा का जवाब – प्रदेश की जनता को छलने वाला…

राज्य सरकार का वर्ष 2023-24 को लेकर वित्तीय बजट सोमवार को पेश हुआ।

इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा समर्थित नेताओं और जनप्रतिनिधियों में खासी प्रतिक्रिया देखने को मिली। कांग्रेस के नेताओं ने बजट को जहां जन हितैषी और ऐतिहासिक बताया।

वहीं भाजपा नेताओं ने इसे प्रदेश की जनता को छलने वाला बजट बताया। इस प्रकार बजट को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली।

गृहमंत्री साहू ने कहा- गांवों का विकास संभव हो पाएगा

ताम्रध्वज साहू – गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि किसानों, कृषि मजदूर, गांवों की आर्थिक प्रगति, शिक्षा में गुणवत्ता एवं प्रगति के नवीन आयाम, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्गों के कल्याण वाला यह बजट है।

अरुण वोरा – दुर्ग विधायक ने कहा कि जनता के भरोसे वाला बजट है। 4 वर्षों की खुशहाली का अनुभव किया,पांचवें वर्ष में और अधिक वृद्धि की है।

देवेंद्र यादव – भिलाई विधायक ने कहा कि चहुंमुखी विकास वाला बजट है। हम सब के कका, हमारे मुख्यमंत्री ने प्रत्येक परिवार के हित को ध्यान रखा।

राजेंद्र साहू – जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के कल्याण के लिए पवित्र मन से बनाया बजट है।

राकेश ठाकुर – अपेक्स बैंक छत्तीसगढ़ के डायरेक्टर राकेश ठाकुर ने कहा कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट है।

धीरज बाकलीवाल – दुर्ग महापौर धीरज ने कहा कि पुरखों के सपने पूरे करने वाला बजट है।

बदरुद्दीन कुरैशी – पूर्व मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी ने कहा कि घोषणा पत्र में जो वादा किया था, अधिकांश पिछले 4 साल में पूरा हो गया है।

देवकुमार जंघेल – पूर्व नेता प्रतिपक्ष देव कुमार जंघेल ने कहा कि बजट छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

दीप सारस्वत – छग प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक ने कहा कि जब एक किसान मुख्यमंत्री बनता है तो अच्छे-अच्छे अर्थशास्त्री को मात दे देता है।

सीजू एंथोनी – एमआईसी ने कहा कि इस बजट मे गरीब, किसान का कल्याण होगा।

मुकेश चन्द्राकर – कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने कहा है कि यह सौगातों का पिटारा है।

निर्मल कोसरे – भिलाई-चरोदा महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि यह मील का पत्थर है।

अभिषेक बंछोर – एनएसयूआई के पूर्व पसहसचिव अभिषेक बंछोर ने कहा कि स्वागतेय बजट है।

क्षितिज चंद्राकर- छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा है।

नीता लोधी – अंत्यावसायी सहकारिता वित्त एवं विकास सेवा निगम की उपाध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी। केके झा – एमएसएमई के अध्यक्ष ने कहा विकास संभव हो पाएगा।

सांसद विजय बघेल बोले- धोखे का बजट, हम इसका विरोध करेंगे

विजय बघेल – दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा कि बजट असंवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है। मुंगेरीलाल के हसीन सपनों को आंकड़ों के मायाजाल के माध्यम से सजाया गया है। वर्ष 2018 के विधान सभा चुनाव में जो वायदे किए वे अब भी अधूरे हैं।

जितेंद्र वर्मा – बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि भूपेश सरकार का अंतिम बजट से सर्वहारा वर्ग की उम्मीदें बुरी तरह से टूट गई है। इसमें गांव और गरीबो की घोर उपेक्षा हुई है। सरकारी कर्मचारियों के लिए कोई नई घोषणा नहीं है।

नटवर ताम्रकार – अहिवारा पालिका के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार ने कहा कि युवा, बुजुर्गों और महिलाओं को छला गया है। पिछले 4 सालों से कांग्रेस सरकार जनता को छलने का काम कर रही है। अब जनता अपना फैसला विधानसभा चुनाव में सुनाएगी। आक्रोश लगातार बढ़ा है।

लाभचंद बाफना – पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना ने कहा कि पिछले बजट का क्या हुआ। 90% आज तक अधूरा है। नियमितीकरण संविदा कर्मियों का होना था, वह भी नहीं हुआ। यह विश्वास को तोड़ने वाला बजट है।

झबेंद्र भूषण वैष्णव – किसान नेता झबेंद्र भूषण वैष्णव ने कहा कि पुरानी योजनाओं पर ही प्रावधान किया गया है। नया कुछ है ही नही। पिछले साल की तुलना में कृषि एवं सिंचाई की बजट में कटौती की गई है। किसानों से किया वादा कैसे पूरा होगा बजट इस पर मौन है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap