कांग्रेस के 85वें महा अधिवेशन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसके लिए अलग-अलग विधानसभा वाइज कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
इसे लेकर दुर्ग विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में एक बैठक बुलाई गई। बैठक में सभी से कहा गया कि कांग्रेस के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। इसलिए इसमें मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ पूरा करना है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24, 25 व 26 फरवरी को कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन हो रहा है। छत्तीसगढ़ में यह आयोजन पहली बार हो रहा है।
इस आयोजन में कांग्रेस से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका से लेकर कांग्रेस दिग्गज नेता आने वाले हैं।
मेजबानी में छत्तीसगढ़ से कोई चूक न हो इसको देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी मंत्री और विधायकों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। इसी के तारतम्य में दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने बुधवार को बैठक बुलाई।
बैठक में महापौर धीरज बाकलीवार, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आरएन वर्मा सहित सभी एमआईसी मेंबर, पार्षद, ब्लाक अध्यक्ष, महिला कांग्रेस व कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
बैठक में दुर्ग विधायक ने बताया कि इस आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बैठक बुलाई थी। उसमें नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया, दुर्ग विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल और आरएन वर्मा भी मौजूद थे।
उसमें यह निर्देश दिए थे कि जिसे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है वो उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरी करे। इसके लिए दुर्ग के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि वो पूरी ईमानदारी से दी गई जिम्मेदारी को पूरा करेंगे।
महासभा में अधिक से अधिक लोगों को ले जाने का दावा
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने कहा कि वो 24-26 फरवरी तक महाधिवेशन में पूरे समय मौजूद रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। साथ ही 26 फरवरी को आयोजित होने वाली महासभा में अधिक से अधिक लोगों को सभा स्थल तक ले जाएंगे।