एयर इंडिया (Air India) की अमेरिका के नेवार्क से दिल्ली की फ्लाइट (Newark (US)-Delhi flight) की स्वीडन के स्टॉकहोम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।
बताया जाता है कि एयर इंडिया के बोइंग 777 विमान के एक इंजन में ऑयल लीक होने के कारण ये फैसला किया गया।
विमान के इंजन के जांच की जा रही है। एयर इंडिया फिलहाल दूसरे विमान से यात्रियों को दिल्ली भेजने की तैयारी कर रहा है। इस विमान में 300 पैसेंजर सवार थे और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त स्टॉकहोम हवाईअड्डे पर बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया था।