मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सोमैया ग्रुप के अध्यक्ष समीर सोमैया तथा प्रतिनिधियों ने निवास कार्यालय पर भेंट की।
सोमैया ग्रुप शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है।
ग्रुप की सीहोर की रेहटी तहसील में लगभग 750 करोड़ रूपये की लागत से इंटीग्रेटेड फूड पार्क, बॉयो एथेनॉल प्लांट, किसान विकास केन्द्र, सी.बी.एस.ई. स्कूल, एग्रो फॉरेस्ट्री एक्सटेंशन सेंटर, हॉस्पिटल और गौ-शाला स्थापित करने की योजना है।
इसमें प्रत्यक्ष रूप से 10 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। भेंट के दौर वाइस चांसलर सोमैया विद्या विहार विश्वविद्यालय डॉ. राजशेखरन पिल्लई, अतिरिक्त निदेशक सोमैया प्रॉपट्रीज अनिल शर्मा और कार्यकारी निदेशक अनुज शर्मा भी मौजूद रहे।