जगदलपुर। पुलिस के द्वारा जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब और जुआ सट्टा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने बीती रात अवैध रूप से ख़िड़खिड़ी (जुआ) खिलाने वाले पांच लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि बकावंड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झिटकागुड़ा में आयोजित वार्षिक मेले में कुछ लोग अवैध रूप से ख़िड़खिड़ी (जुआ) खिला रहे है।
सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बकावंड टीआई चंद्रशेखर श्रीवास के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को फौरन मौके पर के लिए रवाना किया गया।
मेले में पहुंचते ही वहां घेराबंदी करते हुए पुलिस ने पांच आरोपियों मानसिंह (55), विश्वनाथ समरत (32), बलराम झाली (38), प्रहलाद भतरा (35) और नारायण हरिजन (27) को जुआ खिलाते हुए रंगे हाथों दबोच लिया।
इसके बाद पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 7 हजार रुपये से अधिक नगद के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने जुआ एक्ट की धारा 4 (ख) के तहत मामला दर्ज किया है।