इंटरनेट अब लोगों की सबसे पहली जरूरत बन चुका है, लेकिन कुछ साल पहले तक लोग इंटरनेट के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे।
एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए लोग पुराने तरीकों पर ही निर्भर रहते थे। एक समय था जब सिर्फ लैंडलाइन फोन, लेटर जैसी चीजें ही एक दूसरे का हालचाल जानने का जरिया थीं।
जब तक स्मार्टफोन लोगों के हाथ में नहीं आया था। कम्युनिकेशन का जरिया यही सब चीजें थीं।
उस वक्त शायद ही किसी ने सोचा होगा कि, अपनों का हाल-चाल जानने के लिए फोन का नंबर नहीं डायल करना होंगा या कई दिनों तक खतों का इंतजार नहीं करना होगा, बस एक क्लिक पर मैसेज इधर से उधर चला जाएगा।
उस दौर में टेस्ला चीफ और मौजूदा ट्विटर ओनर एलन मस्क को अंदाजा हो गया था कि, इंटरनेट क्या करने वाला है।
एलन मस्क का पुराना इंटरव्यू हुआ वायरल
एलन मस्क का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। यह इंटरव्यू साल 1998 का बताया जा रहा है। मतलब तकरीबन 25 साल पुराना। उस वक्त CBS संडे मॉर्निंग को दिए इंटरव्यू में एलन मस्क इंटरनेट के बारे में बता रहे हैं। एलन मस्क ने कहा था कि, ‘इंटरनेट पारंपरिक मीडिया को बदलने जा रहा है।
ये कंज्यूमर को छूट देगा कि वो कब, क्या और कैसे देखना चाहते हैं। ये एक कम्युनिकेशन का एक इंटेलिजेंट जरिया होगा’। एलन मस्क के इस पुराने इंटरव्यू की झलक को शेयर किया है, Tesla Owners Silicon Valley नाम के ट्विटर हैंडल ने।
मस्क का विजन
इस पोस्ट को 1।9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जिस पर खुद एलन मस्क ने भी कमेंट किया। एलन मस्क ने पूछा है कि, ये कब हुआ था। इसके अलावा कई यूजर्स भी एलन मस्क के इस इंटरव्यू की तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि, ‘एलन मस्क ने बिलकुल सही कहा था।’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘वो फ्यूचर को समझ गए थे।’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘एलन मस्क ने सही और सटीक बात कही। वो विजनरी हैं।’