छत्तीसगढ़; धमतरी: विधायक ने दी समस्त क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई…

सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक (छत्तीसगढ़):

धमतरी- विधायक ने समस्त क्षेत्रवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई देते हुए कहा कि शिवरात्रि भारत की आध्यात्मिक संस्कृति का महापर्व है। महाशिवरात्रि अस्तित्व की एकात्मकता का एहसास दिलाने का पर्व है।

यह त्यौहार अध्यात्म में प्रगति पाने का मार्ग प्रशस्त करता है। भगवान शंकर सभी देवों के आराध्य हैं। वे सृजन के देव हैं, महाशिवरात्रि सर्वाधिक महत्व का धार्मिक अवसर है, जब सभी समुदाय शिव भक्ति में रम जाते हैं।

यह अवसर भक्तों को समर्पण भाव के साथ रचनात्मक काम करने की प्रेरणा भी देता है। विधायक ने आगे कहा कि भगवान शिव सत्य, अनंत, अनादि, भगवंत, ओंकार, ब्रह्म, शक्ति, भक्ति के प्रतीक हैं, इनसे ही सारी सृष्टि है।

भगवान शिव समस्त जगत के कल्याण करता हैं, उनकी उपासना करने मात्र से भगवान भोलेनाथ समस्त कष्टों को हर लेते हैं और जीवन में सुख समृद्धि और आनंद के अमृत रूपी रस से भर कर जीवन का उद्धार कर देते हैं, उनकी महिमा अत्यंत ही अपार है सबके जीवन में खुशियां बाबा भोलेनाथ के आशीर्वाद से प्राप्त होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap