सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक:
धमतरी- राजधानी रायपुर में आयोजित “गौरव समागम 2023, अर्बन प्राइड अवार्डस” कार्यक्रम में धमतरी शहर में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के राज्य मे बेहतर संचालन के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के हाथो महापौर विजय देवांगन, सभापति अनुराग मसीह, आयुक्त विनय कुमार पोयाम को ट्राफी प्रदान की गई।
जिस पर नगर निगम के एमआईसी सदस्य केंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में संलग्न सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रोत्साहन किया।
गौरतलब हो कि धमतरी नगर निगम क्षेत्र में दो एमएमयू वाहन द्वारा चार्ट रूट के तहत अलग अलग वार्डो में कैंप लगाया जाता है ,जिसमें अब तक 1 लाख 15 हजार से अधिक लोगों ने मुफ्त में अपना इलाज करवाते हुए इस योजना का लाभ उठाया है साथ ही 99 हजार से अधिक लोगों ने मुफ्त दवाई एवं 26000 से अधिक लोगों ने लैब टेस्ट करावाया है।