शिक्षा ,राशन कार्ड ,वन अधिकार पट्टा, वृद्धावस्था पेंशन, सड़क जैसे मांगो पर जनता कांग्रेस जे एवं मुक्ति मोर्चा ने दिया धरना किया जोरदार प्रदर्शन
जनमुद्दों पर बस्तर के तेजतर्रार नेता नवनीत चांद ने लगाई हुंकार – जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ बंद हो
जगदलपुर । श्रेष्ठ बस्तर निर्माण का नारा लेकर जन मुद्दों पर लगातार आक्रामक एवं जमीनी स्तर पर सक्रिय जनता कांग्रेस जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा नवनीत चांद के नेतृत्व में आज जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक जनपद के सामने धरना दिया गया एवं अपनी मांगों को रखा गया।
आम जनता की जरूरतों के साथ उनसे जुड़ी समस्याओं को लेकर इस धरने में राशन कार्ड की समस्या से लेकर वन अधिकार पट्टा वृद्धावस्था पेंशन शिक्षा व्यवस्था सड़क आदि की मांगी प्रमुख है जो इस तरह है :-
(1)अवैध रेत खनन करने वालों पर कारवाई किया जाए।
(2) अवैध रूप से ईटटा बनवा कर बिक्री करने वाले पर उचित कार्रवाई किया जाए।
(3) प्रधानमंत्री सड़क योजना से जो सड़कें बनी है जो ठेकेदार काम करवाए हैं उस पर उचित कार्रवाई और गुणवत्ता की जांच किया जाए।
(4) राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना से वंचित ग्राम वासियों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाए।
(5) ग्राम पंचायत में जो सड़क ,पेयजल ,नाली निर्माण, पुलिया निर्माण ,मूरमी करण , स्कूल एवं आंगनबाड़ियों में बाउंड्री निर्माण ग्राम वासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाए और जनपद पंचायत से टीम गठित कर उचित रूप से कार्यवाही कर समीक्षा किया जाए ।
(6) राशन कार्ड के लिए आवेदन करताओं को राशन कार्ड की वितरण किया जाए जितने भी आवेदन करता राशन कार्ड से वंचित है उन लोगों को राशन कार्ड प्रदान किया जाए।
(7) वन अधिकार पट्टा से वंचित ग्राम वासियों को वन अधिनियम 2005के तहत जितने भी लोग का बीज है समस्त ग्राम पंचायतों में उन ग्राम वासियों को उनका मौलिक अधिकार दिया जाए और उनको वन अधिकार पट्टा वितरण किया जाए।
(8) वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन लाभार्थियों को समस्त ग्राम पंचायत के लोगों को उचित रूप से प्रदान किया जाए
(9) किसानों को डबल खेती के लिए सिंचाई व्यवस्था के लिए एनएमडीसी के माध्यम से पाइप लाइन द्वारा नेहरू के माध्यम से पानी दिया जाए ताकि हमारे बस्तर के किसान डबल खेती कर सकें
(10) शिक्षा व्यवस्थाओं से वंचित छात्रों को उचित रूप से शिक्षा व्यवस्थाओं को सुधारा जाए एवं संबंधित ब्लाक के बी,ओ, एवं डीईओ समस्त ग्राम पंचायत के स्कूलों का दौरा करें और छात्रों से वार्तालाप करें और शिक्षकों जायजा लिया जाए और छात्रों को उचित शिक्षा प्रदान किया जाए
(11) किसान भाइयों का जमीनों को जमीन के अवैध खरीदी बिक्री करने वाले सौदागर ओ एवं राजस्व विभाग के पटवारी एवं आर आई संबंधित तहसीलदार जो बंदोबस्त के नाम पर किसानों के दादा परदादा वक्त से पीढ़ी दर पीढ़ी कमाते आ रहे किसानों को गुमराह करना बंद करें एवं जमीनों के अवैध खरीदी बिक्री के सौदागरों के साथ मिलकर जमीनों कीहेरा फेरी करने वाले पटवारी एवं आर आई पर उचित कार्रवाई किया जाए एवं किसानों को न्याय दिया जाए।
अपनी मांगों के साथ जनता कांग्रेस जे जिलाध्यक्ष एवं मुक्तिमोर्चा के प्रमुख संयोजक नवनीत चांद ने कहा बस्तर में जनता के चुने जनप्रतिनिधि केवल अपना उल्लू साध रहे,वादाखिलाफी करने वाली सरकार उदासीन और प्रशासन और अपना स्वार्थ साधने वालों के बीच जनता फंस गई है यह जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ है यह बंद हो। यह सब नहीं चलने वाला जनता कांग्रेस जे एवं मुक्तिमोर्चा हर आम जनता के साथ खड़ी है और आज उन्हीं जनता के विश्वास के बलबूते बस्तर में हितों की लड़ाई हम लड़ रहे है। धरना स्थल पर जनता कांग्रेस जे एवं मुक्तिमोर्चा के पदाधिकारी ,नेताओं ने भी सम्बोधित किया ।
इस अवसर पर धरना स्थल परपर जिलाध्यक्ष भरत कश्यप, जगदलपुर ब्लॉक ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल,संभागीय अध्यक्ष टंकेश्वर भारद्वाज, उपाध्यक्ष निलाम्बर सेठिया, शहर युवा अध्यक्ष किशन सरकार, आड़ावाल मण्डल महिला अध्यक्ष संगीता सरकार, लोहण्डीगुड़ा ब्लाक अध्यक्ष तुलसी सेठिया, बकांवड ब्लॉक अध्यक्ष निलाम्बर भद्रे, तोकापाल ब्लाक उपाध्यक्ष मनोज साहु, कुंदन पाटील, मोहन मौर्य, डेनिस राज, मितेश बिसाई, ओम मरकाम,माही सोनी सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित थे।