बीजेपी की जनआक्रोश पदयात्रा सोमवार को उतई के डूमरडीह से शुरू हुई। शिव मंदिर से प्रारंभ होकर उतई बस स्टैंड, मिलपारा, बाजार चौक, आशीष नगर, इंदिरा नगर, नेहरू नगर, आदर्शनगर, गांधी चौक, बाजार चौक, पाटनपुल, खदानपारा, हथखोज पारा के पश्चात ग्राम खोपली पहुंची। इसके बाद मचांदुर में पदयात्रा ने आमसभा का रूप ले लिया।
अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने प्रदेश की भोली-भाली जनता को गुमराह करने का काम किया है। दुर्ग में पीएम आवास जैसी योजनाओं का लाभ तक नहीं लेने दिया।
इसके विरोध में 15 फरवरी को शहर विधायक अरुण वोरा के पद्मनाभपुर स्थित निवास का घेराव किया जाएगा। पदयात्रा में महामंत्री ललित चंद्राकर, प्रीतपाल बेलचंदन, माया बेलचंदन, रूप नारायण शर्मा, जीवन लाल साहू आदि मौजूद थे।