इंदौर एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत
राजगढ़। रुठियाई- मक्सी रेल्वे ट्रेक पर पचोर थाना क्षेत्र में पदमपुरा रोड़ स्थित रेल्वे क्राॅसिंग को पार करने के दौरान शुक्रवार सुबह दो युवक कोटा-इंदौर एक्सप्रेस की चपेट में आ गए,
हादसे में युवकों के शरीर के दो धड़ हो गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
थाना प्रभारी डीपी.लोहिया के अनुसार पदमपुरा रोड़ स्थित रेल्वे क्राॅसिंग को पार करने के दौरान कोटा-इंदौर एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई।
जिनकी शिनाख्त कैलाश (40)पुत्र नंदराम रजक निवासी भाटखेड़ी हाल इंद्रपुरीकाॅलोनी पचोर और देवकरण (32) पुत्र शिवनारायण विश्वकर्मा निवासी नयाखेड़ी बिरजीपुरा सारंगपुर के रुप में हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाए। बताया गया है कि कैलाश रजक पचोर में रहकर कपड़े धोने व प्रेस की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा कर रहा था,
वहीं देवकरण विश्वकर्मा हलवाई की दुकान पर काम करता था। युवक समय बचाने के फेर में रेल्वे क्राॅसिंग पर कर रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।