छत्तीसगढ़; धमतरी: धमतरी-गरियाबंद पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से मिली बड़ी सफलता… नक्सलियों को सामान पहुंचने वाले 4 को किया गिरफ्तार…

सैयद जावेद हुसैन, (सह संपादक), छत्तीसगढ़:

धमतरी- गरियाबंद व धमतरी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से नक्सलियों को समान उपलब्ध कराने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वैसे इन चारों में से 2 को ग्राम भोथली से पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था, और इनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर बाकी 2 की भी जानकारी मिली जिन्हे बाद में गिरफ्तार किया गया।

जिसमे पूछताछ व जांच के बाद मंगलवार शाम को धमतरी पुलिस ने मामले का खुलासा किया।

बताया गया कि पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज आरिफ शेख हुसैन के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आसूचना तंत्र मजबूत कर नक्सल ऑपरेशन एवं सर्चिंग कर नक्सली गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। 

वहीं कुछ दिनों से मुखबिर से सूचना प्राप्त हो रही थी कि जिला गरियाबंद एवं धमतरी के जंगली इलाकों में कुछ लोगों के द्वारा प्रतिबंधित माओवादी नक्सलियों को सामान उपलब्ध कराने के लिए कुछ सामान बाहर से मंगाया गया है जो उक्त सामानो को माओवादी नक्सलियो तक पहुचाने की कोशिश में गरियाबंद और धमतरी जिले के लोग लगे हुए हैं।

सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम कांबले एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर अपने नेतृत्व में जिला धमतरी एवं गरियाबंद के दुरस्थ जंगली क्षेत्रो में गश्त, सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे।

जिस पर ग्राम भोथली में पुलिस बल को मुखबिर सूचना मिलने पर एक व्यक्ति झोला में कुछ सामान लेकर संदिग्ध हालत में ले जाते मिलने पर उसका नाम पता पूछने पर वह अपना नाम ताम्रध्वज उर्फ रिंकु साहू उम्र 26 वर्ष निवासी भोथली थाना नगरी का रहने वाला बताया जिसे बारिकी से पूछताछ करने पर वह स्वयं अपने पिता शिवकुमार साहू, राकेश कश्यप एवं ईश्वर लाल नेताम के साथ मिलकर माओवादी नक्सलियों के लिए कार्य करना, उनकी मीटिंग मे हमेशा उपस्थित रहना, क्षेत्र के व्यापारियों, ठेकेदारो से रकम उगाही कर माओवादी नक्सलियो तक पहुचाना, माओवादियों के साथ मिलकर राष्ट्रविरोधी विचारधारा का ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर प्रचार-प्रसार करना व नक्सलियो के क्षेत्र में आने पर उनके लिए भोजन आदि की व्यवस्था करना साथ ही राशन एवं अन्य दैनिक उपयोगिता के सामान लगातार पहुंचाना बताये जाने पर तथा वर्तमान में फ्लिपकार्ट से वॉकीटॉकी मंगाकर अन्य आवश्यक सामग्री को माओवादी नक्सलियों तक भेजने का प्रबंध करना बताया। 

इन चारों के पास से पुलिस ने 12 नग वॉकीटॉकी हैंडसेट, नक्सली वर्दी, नक्सली बैनर, नक्सली पर्चा, नक्सली वर्दी का कपड़ा, नक्सली साहित्य की वस्तुएं, मोबाईल एवं मोटर सायकल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना नगरी में विधि विरूद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम की धारा 10 (क), 13 (1), 16 (ख), 39 (2), 40 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी…

1- ताम्रध्वज उर्फ रिंकू साहू पिता शिव कुमार साहू उम्र 26 वर्ष निवासी भोथली थाना नगरी,

2- शिवकुमार साहू पिता भीखम साहू उम्र 55 वर्ष निवासी भोथली थाना नगरी,

3- राकेश कश्यप पिता स्व० रवि कश्यप उम्र 36 वर्ष निवासी काटीपारा छोटे गोबरा थाना मैनपुर जिला गरियाबंद,

4- ईश्वर लाल नेताम पिता जयलाल नेताम उम्र 35 वर्ष निवासी ठोठाझरिया थाना खल्लारी जिला धमतरी।

इस कार्यवाही में डीएसपी (नक्सल ऑप्स.) आर. के. मिश्रा, एसडीओपी मैनपुर अनुज कुमार गुप्ता, एसडीओपी. नगरी मयंक रणसिंह, थाना प्रभारी नगरी डी.के कुर्रे ,थाना प्रभारी मैनपुर सचिन गोमस्त, थाना प्रभारी सिहावा लेख राम ठाकुर, सायबर प्रभारी उनि.नरेश बंजारे एवं सायबर टीम, डीआरजी नगरी, गरियाबंद डीआरजी टीम, एएसआई. पी.एन.ध्रुव, एएसआई. एन.आर.साहू एवं नगरी थाना, मैनपुर थाना एवं सिहावा थाना एसआईबी धमतरी टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap