Whatsapp कॉल्स करने में आएगा मजा! नया शॉर्टकट आसान करने आया आपका काम, जानें कैसे…

लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर यूजर्स को चैटिंग और कॉलिंग के लिए ढेरों फीचर्स मिलते हैं और इसकी मदद से एकदूसरे से जुड़ना बेहद आसान हो गया है।

अब प्लेटफॉर्म एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसके साथ सिंगल टैप में अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार को कॉल किया जा सकेगा। 

वॉट्सऐप यूजर्स को लंबे वक्त से प्लेटफॉर्म में वॉइस और वीडियो कॉलिंग करने का विकल्प मिल रहा है और इस फीचर में लगातार नए सुधार भी किए जा रहे हैं।

ग्रुप वीडियो कॉल्स में मेंबर्स की लिमिट हाल ही में बढ़ाई गई है और यूजर्स को आसानी से वीडियो और ऑडियो कॉल्स में स्विच करने का विकल्प भी मिलता है।

अब शॉर्टकट की मदद से कॉलिंग का विकल्प मिलने वाला है।

बिना वॉट्सऐप ओपेन किए कर सकेंगे कॉलिंग
नई रिपोर्ट में संकेत मिले हैं कि शॉर्टकट्स फीचर की मदद से यूजर्स कॉन्टैक्ट लिस्ट आसानी से ऐक्सेस कर सकेंगे और बिना मेसेजिंग ऐप ओपेन किए ही उनपर कॉल कर पाएंगे।

इसके अलावा जिन कॉन्टैक्ट्स से ज्यादा बात होती है, उनके लिए कस्टम शॉर्टकट्स क्रिएट किए जा सकेंगे। इन शॉर्टकट्स पर सिंगल टैप करते ही कॉल लग जाएगा। 

सामान्य फोन कॉल लगाने जैसी हो जाएगी प्रक्रिया
WABetaInfo ने बताया है कि जिस नए फीचर के संकेत मिल रहे हैं, उसके साथ वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स को कॉल करना मेसेज भेजने जितना ही आसान हो जाएगा।

यही नहीं, रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स अपने डिवाइस की होमस्क्रीन पर कॉन्टैक्ट्स ऐड कर पाएंगे। सामान्य कॉल्स की तरह ही वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट एकसाथ ऐक्सेस की जा सकेगी और नाम पर टैप करने भर से कॉल का विकल्प मिलेगा। 

भारत में बैन किए गए 36 लाख वॉट्सऐप अकाउंट्स
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप ने 1 महीने के अंदर 36 लाख भारतीय अकाउंट्स बैन किए हैं और उनपर कार्रवाई की गई है।

यह आंकड़ा वॉट्सऐप की ओर से शेयर की गई मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट में सामने आया है। यूजर्स को स्पैम मेसेजिंग और वॉट्सऐप कम्युनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन करने के लिए बैन का सामना करना पड़ सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap