एलटीसी की पहली किस्त की प्रबंधन ने की रिकवरी, हुआ एकतरफा निर्णय…

भिलाई इस्पात संंयंत्र प्रबंधन ने वर्ष 2021 से 2023 के सब ब्लॉक ईयर में कर्मचारियों द्वारा ली गई एलटीसी अथवा एलएलटीसी की राशि की एक किस्त काट ली है।

कर्मियों काे साेमवार को मिली फरवरी की वेतन पर्ची से यह पता चला। जैसे ही कर्मियों ने ई सहयोग खोलकर अपना वेतन देखा तो वे सकते में आ गए।

किसी की 5000 रुपए रिकवरी की गई है तो किसी से 20 हजार रुपए तक।

इस संंदर्भ में प्रबंधन की ओर से कर्मियों को न तो पूर्व सूचना दी गई और न ही कोई सर्कुलर जारी किया गया था। यूनियनों से भी कोई चर्चा नहीं की गई।

एकतरफा निर्णय लेकर पैसा काट लेने से कर्मियों में आक्रोश है। सीटू के अध्यक्ष विजय कुमार जांगड़े ने बताया कि एमओयू के समय सीटू यूनियन ने कर्मियों को इस बात से आगाह भी किया था।

ग्रेच्युटी सीलिंग, 2017 से एरियर हो, एलटीसी की कटौती, एनपीएस इन तमाम मुद्दों पर सुधार के लिए हड़ताल भी हुआ।

क्या होगा कटे इनकम टैक्स व छुट्टियों का

सीटू के सहायक महासचिव एसएस के पनिकर ने कहा की जब कर्मियों ने 2021 से 2023 सब ब्लॉक ईयर एलटीसी अथवा एलएलटीसी का पैसा लिया था तो कर्मियों को कम से कम 2 दिन की छुट्टी भरना पड़ा था। साथ ही साथ मिले हुए पैसे पर 20% से 30% तक इनकम टैक्स काट लिया गया।

अब जबकि उन पैसों की रिकवरी हो रही है तो कर्मियों की छुट्टियों एवं कटे हुए इनकम टैक्स का क्या होगा? प्रबंधन ने इन सब मुद्दों पर कुछ बताए बिना ही एकतरफा राशि काट ली है।

महासचिव जगन्नाथ त्रिवेदी ने कहा है कि कर्मियों के खाते से पैसा काट लेना प्रबंधन की मनमानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap