भारतीय यूजर्स फौरन ध्यान दें; Netflix CEO ने दी बुरी खबर! पासवर्ड शेयर किया तो देने पड़ेंगे पैसे…

लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Netflix का पासवर्ड अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार के साथ शेयर किया है तो आपको इसके लिए भुगतान करना होगा।

नेटफ्लिक्स CEO ग्रेग पीटर्स ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि भारतीय यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने पर अलग से भुगतान करना होगा।

यानी कि अब आप किसी दोस्त या रिश्तेदार के अकाउंट से नेटफ्लिक्स का कंटेंट नहीं देख पाएंगे।

पूर्व नेटफ्लिक्स CEO रीड हेस्टिंग्स ने पिछले साल कहा था कि फेज मैनर में धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए पासवर्ड शेयरिंग का विकल्प खत्म किया जा रहा है।

अब नए CEOs ग्रेग पीटर्स और टेड सारांडोस ने ब्लूमबर्ग को एक इंटरव्यू में इस बदलाव से जुड़ी जानकारी दी है।

साफ है कि अब तक दोस्तों का अकाउंट इस्तेमाल करने वालों के लिए कंपनी बुरी खबर लाई है।

भारत में पासवर्ड शेयरिंग का टाइम खत्म 
रिपोर्ट के मुताबिक, पीटर्स ने साफ कर दिया है कि भारत में भी जो यूजर्स नेटफ्लिक्स के लिए भुगतान नहीं करते हैं, उन्हें कंटेंट देखने के लिए अब हर हाल में पेमेंट करना होगा।

हालांकि, उनका वादा है कि इस बदलाव का असर यूजर एक्सपीरियंस पर नहीं पड़ेगा।

उन्होंने माना कि केवल भारत जैसे देशों में ही इस बदलाव के साथ सब्सक्राइबर बेस 1.5 से 2 करोड़ तक बढ़ाया जा सकता है। 

लंबे वक्त से फीचर टेस्ट कर रही थी कंपनी
नेटफ्लिक्स चुनिंदा अमेरिकी देशों में पासवर्ड शेयरिंग खत्म करने से जुड़ा फीचर टेस्ट कर रही थी।

कोस्टा रीका, चिली और पेरु जैसे देशों में अगर कोई यूजर अपने दोस्त का नेटफ्लिक्स अकाउंट इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे 3 डॉलर (करीब 250 रुपये) का भुगतान करना पड़ता है। हालांकि, भारत में यूजर्स को कितना भुगतान करना होगा अभी साफ नहीं है। 

ऐसे काम करता है नया नेटफ्लिक्स फीचर
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म IP एड्रेस, डिवाइस IDs और अकाउंट ऐक्टिविटी के आधार पर पता लगाता है कि कौन से अकाउंट का इस्तेमाल बिना भुगतान किए किया जा रहा है।

दरअसल, नेटफ्लिक्स का सब्सक्राइबरबेस लगातार कम हो रहा है और कमाई भी घटी है। कंपनी हर संभव तरीके आजमाने के बावजूद बाकी प्लेटफॉर्म्स से पिछड़ती जा रही है और अब ऐड-सपोर्टेड प्लान भी टेस्ट कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap