सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक, छत्तीसगढ़:
धमतरी- ज़मीनी स्तर पर सक्रियता और सतर्कता के साथ कानून व्यवस्था के हालात को संभालने का प्रयास किया जाना चाहिए।
साथ ही विषयम परिस्थिति बनते ही बिना समय गवाएं इसकी सूचना दी जानी चाहिए। सोमवार शाम चार बजे से राजस्व और पुलिस अमले की संयुक्त बैठक में कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने उक्त बातों पर ज़ोर दिया।
उन्होंने इस बात की भी हिदायत दी कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने आपसी समन्वय के साथ मैदानी स्तर पर काम करें। इस संयुक्त बैठक में कलेक्टर रघुवंशी ने न केवल राजस्व और पुलिस अमले का परिचय लिया, बल्कि एजेंडावार कानून एवं व्यवस्था संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर जरूरी निर्देश भी दिए।
इस बैठक में प्रोटोकॉल की संपूर्ण व्यवस्था, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले मुद्दे सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत इस संयुक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने ज़िले में विभिन्न अवसरों पर निर्मित होने वाली कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने अपने स्तर पर आंकलन करने का सुझाव राजस्व एवं पुलिस महकमे को दिया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक, उपपुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर सहित राजस्व और पुलिस विभाग का अमला मौजूद रहा।