सैयद जावेद हुसैन, सह संपादक, छत्तीसगढ़:
धमतरी- शनिवार को निजी विद्यालय संचालक कल्याण संघ जिला धमतरी द्वारा ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के सभी निजी स्कूलों के कक्षा पहली से 12वी तक के छात्र-छात्राओं की प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें जिलेभर के 15 हजार 435 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
पहली से आठवीं तक की परीक्षा कक्षा स्तर पर आयोजित की गई एवं कक्षा नौवीं से 12वीं तक की परीक्षा के प्रश्न पत्र पर भौगोलिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, पर्यावरण, राष्ट्रीयता, सामाजिक एवं बौद्धिक स्तर से संबंधित प्रश्न थे।
छठी से बारहवीं तक कक्षा स्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के द्वितीय चरण की परीक्षा जो आगामी 28 जनवरी को परीक्षा केंद्र मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल धमतरी में संपन्न होगी।
निजी विद्यालय संचालक कल्याण संघ जिला धमतरी के अध्यक्ष विनोद पाण्डेय ने बताया कि निजी विद्यालय संघ के बैनर तले जिले के सभी निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों को भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना और बच्चों में अपनी कला, संस्कृति, पर्यावरण, सामाजिक चेतना, अपने कर्तव्य, राजनीतिक घटनाक्रम, राष्ट्र हित, इतिहास, स्कूल शिक्षा से संबंधित ज्ञान, खबरें और सामाजिक परिप्रेक्ष्य से संबंधित जानकारी के प्रति स्कूली बच्चों में जागरूकता लाने के प्रयास के तहत यह ओलंपियाड परीक्षा जिले के प्रत्येक निजी विद्यालय में आयोजित की गई है।