बस्तर सहित विदेशो से आने वाले पर्यटक भी अब पूरे साज सज्जा मे देख पाएंगे विशालकाय रथ
जगदलपुर :- बस्तर के ऐतिहासिक दशहरा पर्व में चलने वाले विशालकाय रथ को अब हर समय उसी रूप में देखने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है…
बस्तर सहित विभिन्न राज्यो से आने वाले पर्यटक अब विशालकाय रथ को पूरे सजा सज्जा के साथ देख सकेंगे…
इसके लिए प्रशासन ने आसना में स्थित बादल एकेडमी में रखने की तैयारी की जा रही हैं….75दिनों तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा में 8 और 16 चक्कों के रथ का कारीगरों द्वारा बनाया जाता हैं ..और 6 दिनों तक रथ की परिक्रमा कराई जाती हैं… और पर्व की सामाप्ति के बाद रथ को सीरासार भवन के पास रखा जाता हैं
लेकिन इस बार जिला प्रशासन अहम निर्णय लेते हुए 8 चक्कों के रथ को।पूरे साज सज्जा के साथ तैयार कर बादल अकादमी मे रखने की योजना बनाई है…
और बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए रथ को देख सकेंगे साथ ही बस्तर दशहरा से जुड़े इतिहास को भी जान सकेंगे…. वंही टेंम्पल कमेटी के सचिव व तहसीलदार ने बताया
कि बस्तर दशहरा के रथ को संरक्षित करने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर और टीम ने निर्णय लिया है और जल्द ही कारीगरों की मदद से बादल अकादमी में रथ को तैयार कर रखा जाएगा।