टेलीकॉम ऑपरेटरों ने अपने अधिकतर ब्रॉडबैंड प्लान के साथ OTT बेनिफिट्स देना बंद कर दिया है।
ऐसे में यदि आपको पता चले कि सिर्फ 249 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ आपको एक नहीं बल्कि पूरे 9 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है तो कैसा लगेगा! है ना कमाल की खबर। ऐसा ही ब्रॉडबैंड प्लान लाया है बीएसएनएल।
बीएसएनएल उन ग्राहकों को OTT बेनिफिट्स दे रहा है जो अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ एंटरटेनिंग कॉन्टेंट देखना चाहते हैं।
यूजर्स को 249 रुपये के इस प्लान में 9 अलग-अलग OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। ज्यादातर नई फिल्में और टीवी शोज अब इन्हीं प्लेटफॉर्म्स पर आते हैं।
ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत सिर्फ 249 रुपये
बीएसएनएल अपने 249 रुपये के प्लान के तहत यूजर्स के लिए 9 OTT ऐप्स का एक्सेस देता है। इन OTT ऐप्स में ZEE5, SonyLIV, Voot Select, Yupp TV, aHa, Lionsgate Play, Hungama, Disney+ Hotstar और एक अन्य OTT का एक्सेस मिलता है।
यह ब्रॉडबैंड प्लान उन यूजर्स के लिए है जो एंट्री लेवल के ब्रॉडबैंड प्लान के साथ OTT ऐप्स का एक्सेस भी चाहते हैं।
बता दें, बीएसएनएल का यह मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज है। बीएसएनएल ने इस प्लान के लिए यप्प टीवी स्कोप के साथ साझेदारी की है।
यप्प टीवी स्कोप का ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
कई डिवाइस में देख सकते हैं कॉन्टेंट
इस ब्रॉडबैंड प्लान का फायदा यह है कि आपको एक ही लॉगिन में कई प्लेटफॉर्म से कॉन्टेंट मिल जाता है।
आपको सभी प्लेटफॉर्म के लिए अलग से पेमेंट भी नहीं करना पड़ेगा जो आज यूजर्स के लिए बहुत बड़ी दिक्कत है।
प्लान की सबसे अच्छी बात यह है कि आप टीवी, स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर जैसे कई डिवाइस में कॉन्टेंट देख सकते हैं।
बीएसएनएल का एंट्री लेवल प्लान अभी 399 रुपये में आता है। बीएसएनएल ने हाल ही में अपने 329 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान को बंद कर दिया था।
329 रुपये के प्लान में उपभोक्ताओं को 1TB की स्पीड के साथ 20Mbps की स्पीड मिलती थी।