सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक, छत्तीसगढ़):
धमतरी- ग्राम पंचायत अमेठी और आश्रित ग्राम कानीडबरी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत पानी टंकी पाइप लाइन विस्तार एवं घरेलू नल कनेक्शन कार्य का भूमिपूजन एवं यादव भवन एवं आदिवासी समाज भवन में जिला पंचायत मद से निर्मित शौचालय निर्माण कार्यों का लोकार्पण जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम अमेठी में 45.94 लाख एवं कानीडबरी में 64.50 लाख की लागत से गाँव के प्रत्येक घर तक टेप कनेक्शन के माध्यम से जल प्रदाय किया जायेगा, जिससे कि आने वाले समय में ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से छुटकारा मिलेगा एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य मनीषा साहू ने की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमति बाबर ने ग्रामवासियों को निर्माण कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि किसी भी ग्राम में भूमि पूजन एवं लोकार्पण होना यह दर्शाता है कि वह ग्राम विकास की दिशा में अग्रसर हो रहा है।
इस दौरान वहाँ उपस्थित मितानिनो को साड़ी व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती केकती अग्रवाल, उप सरपंच मानिक राम साहू, शिव प्रसाद यादव, ढालू राम यादव, बलीराम कामड़े, वीरेंद्र ध्रुव, महेश ध्रुव, मन्नू यादव, राजेंद्र मण्डावी, हबीब कुरैशी, नरेंद्र साहू, मोहित ध्रुव, डिगेश ध्रुव, श्रीमती अनीता ध्रुव, सुशीला बाई, हमेश्वरी यादव, सरस्वती यादव, भानु यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।