भाजपा प्रभारी और सह प्रभारी ने की बैठक, पार्षदों से वन-टू-वन चर्चा; आज तय हो जाएगा भिलाई का नेता प्रतिपक्ष…

नगर पालिका निगम भिलाई में सत्ता पक्ष को घेरने के लिए भाजपा के पार्षदों को जल्द ही नेता प्रतिपक्ष मिल जाएगा।

इस पद के लिए कौन उपयुक्त होगा इसका फैसला करने के लिए भाजपा के प्रभारी और सह प्रभारी सहित बड़े नेताओं ने बैठक बुलाई।

भिलाई निवास में करीब 5-6 घंटे की बैठक में उन्होंने पार्षदों से वन टू वन बात की। ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

गुपचुप बुलाई गई यह बैठक दोपहर से लेकर देर शाम तक चली। बैठक भले ही बेनतीजा रही है, लेकिन आला नेताओं का कहना है कि जल्द ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

बैठक में आए सांसद संतोष पाण्डेय का कहना है कि उनके सभी भाजपा पार्षद एक हैं। जिस तरह से वे मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं वह तारीफ के योग्य है।

वहीं प्रदेश कार्यकारिणी के राकेश पाण्डेय ने कहा कि बैठक में नेता प्रतिपक्ष का नाम तय कर लिया गया है।

इस निर्णय को प्रदेश नेतृत्व के सामने लाया जाएगा, उसके बाद वहां से सहमति मिलने के बाद नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

बैठक में भाजपा सांसद विजय बघेल, संतोष पाण्डेय, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, विधायक विद्या रतन भसीन और जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।

जल्द होगी नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा
पार्षद पीयुष मिश्रा का कहना है कि एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ संगठन मंत्री की चल रही है। इसलिए फोन पर पूरी बात नहीं हो पाई है। मामले को अभी लंबित किया गया है।

पर्यवेक्षक बनाकर भेजे गए वरिष्ठ नेताओं को रायपुर बुलाया गया है। उनके द्वारा जल्द ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

वहीं पार्षद भोजराज भोजू का कहना है कि साल भर के इंतजार के बाद नेता प्रतिपक्ष के नाम का फैसला होगा। इसकी घोषणा जल्द से जल्द होनी चाहिए।

नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सबसे आगे पार्षद दया सिंह का नाम चल रहा था। इसके साथ ही पार्षद भोजराज भोजू, पीयुष मिश्रा और महेश वर्मा भी अपने अनुभव और सिनियर्टी के मुताबिक दावा कर रहे थे।

बैठक में जब नेता पार्षदों से वन टू वन बात कर रहे थे उनमें आपसी फूट भी दिखाई दी। इसे देखते हुए पर्यवेक्षकों ने यह तय किया नेता प्रतिपक्ष ऐसे आदमी को बनाया जाए, जो विवादित न हो और न्यूट्रल भी रहे।

इसे देखते हुए सभी नेताओं ने पार्षद श्याम सुंदर राव के नाम पर सहमति दी है। बताया जा रहा है कि इस नाम को संगठन को सौंप दिया गया है।

सबकुछ ठीक रहा तो रविवार को मकर सक्रांति के दिन नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap