Whatsapp का कमाल फीचर! गायब होने वाले मेसेज भी कर पाएंगे सेव, यह है तरीका…

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में यूजर्स को ढेरों कमाल के फीचर्स मिलते हैं, जिनके साथ यूजर्स को शानदार चैटिंग अनुभव मिलता है।

हालांकि, कुछ फीचर्स के चलते यूजर्स के लिए जरूरी मेसेजेस सेव करना मुश्किल हो गया है लेकिन ऐप इसमें सुधार कर रही है।

जल्द वॉट्सऐप यूजर्स को गायब होने वाले मेसेजेस सेव करने का विकल्प दिया जाएगा। 

मेटा की ओनरशिप वाली ऐप में दिए गए ‘डिसअपियरिंग मेसेजेस’ फीचर के साथ यूजर्स को एक टाइम लिमिट सेट करने का मौका मिलता है, जिसके बाद मेसेजेस अपने आप डिलीट हो जाते हैं।

ऐसे में अगर यूजर्स को कोई मेसेज सेव करना हो या कोई जरूरी मेसेज हो तो वह भी तय वक्त बाद गायब हो जाता है। इस परेशानी से यूजर्स को बचाने के लिए नया फीचर टेस्ट किया जा रहा है।

डिवेलपमेंट मोड में है Whatsapp फीचर
वॉट्सऐप अपडेट्स की जानकारी देने और नए फीचर्स को मॉनीटर करने वाले WABetaInfo की ओर से नए बदलाव के संकेत मिले हैं।

पब्लिकेशन ने बताया है कि यूजर्स को उनके कुछ डिसअपियरिंग मेसेजेस सेव रखने का मौका मिलेगा। सामने आया है कि नया फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और टेस्टिंग के बाद सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। 

अलग से देखने को मिलेंगे सेव्ड मेसेजेस
अभी किसी कन्वर्सेशन के लिए डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर इनेबल करने पर उसपर एक आइकन दिखने लगता है, जो संकेत है कि मेसेज तय वक्त बाद डिलीट हो जाएंगे।

वहीं, ऐसे चैट्स में यूजर्स को चुनिंदा मेसेजेस पर लॉन्ग टैप कर उन्हें सेव करने का मौका दिया जाएगा। ये मेसेजेस अलग से सेव्ड-मेसेजेस सेक्शन में दिखेंगे, जिस तरह अभी स्टार मार्क किए गए मेसेज दिखते हैं।

बाकी चैट एक्सपायर होने पर भी दिखेंगे
चैट में शामिल बाकी मेसेजेस एक्सपायर होने के बाद तय टाइम-लिमिट के हिसाब से अपने आप डिलीट हो जाएंगे लेकिन सेव किए गए मेसेज वैसे ही बने रहेंगे।

ध्यान रहे, एक बार डिलीट हुए डिसअपियरिंग मेसेज रिकवर नहीं किए जा सकेंगे इसलिए जरूरी है कि आप महत्वपूर्ण मेसेजेस को पहले ही सेव कर लें। नया फीचर एंड्रॉयड बीटा अपडेट वर्जन 2.23.1.11  में दिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap