नीट एमडीएस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें एलिजिबिलिटी और जानें लास्ट डेट…

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन  (NBE) ने नीट एमडीएस यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इच्छुक उम्मीदवार  NBE की आधिकारिक वेबसाइट  nbe.edu.in और natboard.edu.in के माध्यम से नीट एमडीएस एप्लीकेशन फॉर्म 2023 भर सकते हैं।

इसके लिए आवेदन फॉर्म 30 जनवरी 2023 तक भरे जाएंगे। नीट एमडीएस एप्लीकेशन फॉर्म को भरने से पहले उम्मीदवारों के लिए अपनी योग्यता को जांचना बेहद जरूरी है।

इसके अलावा उम्मीदवारों को अन्य जानकारियों का भी पता होना चाहिए। 

NEET MDS 2023 के लिए योग्यता

डेंटल सर्जरी में प्रवेश चाह रहे उम्मीदवार के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से डेंटल सर्जरी में बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

इसके साथ ही स्टेट डेंटल काउंसिल से प्रोविजनल या पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन और मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज से एक साल का अनिवार्य रोटेटरी इंटर्नशिप पूरा किया होना चाहिए।

NEET MDS 2023 आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को नीट एमडीएस आवेदन शुल्क के रूप में 4250 रुपये देने होंगे। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 3250 रुपये देना होगा। 

NEET MDS 2023 परीक्षा तिथि

इस साल नीट एमडीएस 2023 का आयोजन 1 मार्च को किया जाएगा। यह परीक्षा एक ही दिन सिंगल सेशन में कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी। 

NEET MDS 2023 Registration: महत्वपूर्ण तिथियां

नीट एमडीएस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः  9 जनवरी 2023 से 

नीट एमडीएस ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः  30 जनवरी 2023 को रात 11:55 बजे तक

शुल्क जमा कर चुके उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन में सुधार का मौकाः  2 फरवरी 2023 से 5 फरवरी 2023

डिफिशिएंट/इंकरेक्ट इमेज में सुधार का मौकाः 10 फरवरी 2023 से 13 फरवरी 2023

नीट एमडीएस एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिः 22 फरवरी 2023

नीट एमडीएस परीक्षा तिथि: 1 मार्च 2023

नीट एमडीएस रिजल्ट: 31 मार्च 2023 तक

नीट एमडीएस 2023 की पात्रता के लिए इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ तारीख: 31 मार्च 2023

NEET MDS Application Form 2023: ऐसे फॉर्म भरें

1.नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) की आधिकारिक वेबसाइट nbe।edu।in और natboard.edu.in पर जाएं।

2.होमपेज पर NEET-MDS सेक्शन पर क्लिक करें।

3.पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करें, ऐसा करने पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड जनरेट होगा। 

4.अब नीट एमडीएस आवेदन पत्र 2023 भरें।

5.आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

6.इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

7.अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap