छत्तीसगढ़; धमतरी: कबड्डी कम समय में खेला जाने वाला सबसे रोमांचक खेल है- कविता योगेश बाबर…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- आदर्श क्लब एवं ग्रामवासी कसावाही के तत्वाधान में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर रहीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती अनुपमा साहू जनपद सदस्य धमतरी ने सर्व प्रथम प्रभू बजरंग बली के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। 

प्रथम मैच कसावही की टीम व पुरुर की टीम के मध्य खेला गया छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से आए हुए खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाया, सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती बाबर ने कहा कि मानव जीवन में खेल कूद का एक विशिष्ट योगदान रहता है, क्योंकि खेलने कूदने से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है।

कबड्डी का खेल भारतीय संस्कृति और परंपरा का ऐतिहासिक खेल है, जो कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान बना चुका है, प्रो कबड्डी लीग के माध्यम से अन्य देशों के खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेते हैं, चूंकि यह खेल अत्यंत कम समय में संचालित होता है लेकिन इसका रोमांच अपने चरम सीमा में होता है। 

खिलाड़ी खेल भावना से खेलें हार जीत होती रहती है आज हार गए तो अपनी गलतियों को सुधारकर कल आप ज़रूर जीत की ओर अग्रसर होंगे, उन्होंने समस्त खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही आयोजन समिति को इस आयोजन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर ग्राम कसावाही सरपंच श्रीमती नोमिन साहू, डिगन लाल मेश्राम, फागू राम साहू, सोमन मण्डावी, सुनीता सिन्हा, पंच अंजनि नागवंशी, एवत मण्डावी, जमुना उईके, हिंछाराम कोर्राम, आयोजन समिति के होरी लाल मण्डावी, वीरेंद्र नेताम, राजीव सलाम समेत बड़ी संख्या में एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap