सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):
धमतरी- पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर थाना मगरलोड पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मालूम हो कि थाना मगरलोड पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मेघा में नदी किनारे कुछ व्यक्ति तास पत्ती नामक जुआ खेल रहे है जिसकी तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ रवाना किया गया जहां ग्राम मेघा में नदी किनारे 07 व्यक्ति
01. नेमचंद प्रजापति पिता भोला राम प्रजापति उम्र 40 साल निवासी छोटीकरेली,
02. कमलेश कुमार पिता कशोराम पटेल उम्र 35 साल निवासी मेघा,
03. यादराम साहू पिता लीला राम साहू उम्र 40 साल निवासी मेघा,
04. कुमार पिता लालाराम उम्र 57 साल निवासी मेघा,
05. पीलाराम साहू पिता पुनारद राम साहू उम्र 30 साल निवासी खैरझिटी,
06 पिन्टु राम पिता पवन यादव उम्र 18 साल निवासी उमरदा थाना कुरूद,
07. उमेश कुमार साहू पिता रामाधीन साहू उम्र 20 साल निवासी उमरदा थाना कुरूद जिला धमतरी को पकड़कर विधिवत तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 7300/- रूपये दो मोटर सायकल एवं 52 पत्ती तास जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, प्रआर गोपी चंद्राकर, विरेन्द्र चंद्राकर, आरक्षक गोविदा घृतलहरे, सुकलाल मरकाम, नवीन टंडन, संतोष दिनकर, कमल घृतलहरे, सैनिक महेश सिन्हा, धर्मराज निषाद का विशेष योगदान रहा।