छत्तीसगढ़; धमतरी: सुभाष नगर वार्डवासियों ने निगम कार्यालय पहुंच महापौर विजय देवांगन को दिया धन्यवाद… विगत दिनों नामकरण को लेकर कुछ लोगों ने किया था विरोध… पढ़ें पूरी खबर…

सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):

धमतरी- नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा विगत दिनों हाउसिंग बोर्ड चौक का नामकरण करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी चौक के नाम पर रखा गया था जिसका महापौर द्वारा उक्त स्थान का नामकरण वार्डवासियों की उपस्थिति में किया गया था।     

गौरतलब हो कि उक्त स्थान को नागरिकों द्वारा विभिन्न नामों से संबोधन किया जाता था जैसे फोकट पारा चौक, मंडी नाका चौक, हटकेशर चौक, हाउसिंग बोर्ड चौक, रत्नाबांधा नाका जैसे अन्य नामों से चिन्हांकित किया जाता था। 

नगर निगम धमतरी द्वारा सामान्य सभा की बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लेकर उस चौक का नाम राजीव गांधी चौक विधिवत नामकरण किया गया, जिसके लिए हटकेशर वार्ड, सुभाष नगर वार्ड, विवेकानंद वार्डवासियों द्वारा भारी संख्या में नगर निगम कार्यालय पहुंचकर आतिशबाजी कर महापौर विजय देवांगन एवं उपस्थित एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर, राजेश पांडे, कमलेश सोनकर, पार्षद गीतांजलि प्रीतम महिलांगे, पूर्णिमा गजानंद रजक, सविता तोमन कंवर, राही यादव, को पुष्प गुच्छ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। 

इस दौरान वार्डवासी संजय देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, छबि लाल साहू, मनीषा सिन्हा, वीणा देवांगन, ज्योति, सालिक राम देवांगन, शेखर देवांगन, परमेश सिन्हा, नोहर देवांगन, रूपेश देवांगन, तरूण देवांगन, गीता पटेल, रवि देवांगन, अन्नु शुक्ला, तारा बाई, मोनी बाई, लीला बाई, राज, गोलू, चंदू, विरू महाजन, त्रिभुवन वर्मा, निर्भय राम, लोकनाथ देवांगन, वासुदेव देवांगन, शंकर रावटे, दशरथ, मधु, सौरभ, प्रीत राम, जमुना प्रसाद, डिकेश, बोधनी निषाद सहित भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

मालूम हो कि बीते दिनों भाजपा के कुछ नेता, पार्षद, कुछ वार्डवासियों के साथ निगम कार्यालय में चौक के नामकरण को लेकर आपत्ति जताई थी, उनका कहना था कि उस चौक का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर था, जिसे निगम द्वारा परिवर्तित कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर कर दिया गया। इस बात को लेकर वे निगम का घेराव कर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपे थे कि उस चौक का नाम नेताजी के नाम पर ही किया जाए। जिस पर महापौर ने कहा था कि उस चौक का पहले कोई एक नाम था ही नही इस वजह से निगम की सामान्य सभा की बैठक में सर्व सहमति से निर्णय लेकर उस चौक का नाम राजीव गांधी चौक किया गया है।

वहीं महापौर ने बताया कि राजीव गांधी चौक का नामकरण होने से चौक की गरिमा बढी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap