सैयद जावेद हुसैन (सह संपादक- छत्तीसगढ़):
धमतरी- प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सोरम में ग्राम उत्सव के अंतर्गत मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन धार्मिक प्रोत्साहन उत्सव समिति के तत्वाधान में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया।
जिसमें छत्तीसगढ़ अंचल के प्रसिद्धि प्राप्त मंडलीय भगवान श्रीराम के कथा का वाचन कर रहे हैं, द्वितीय दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की कथा का श्रवण करने पहुंची, जहां पर मंचस्थ मंडली नव तुलसी की फूल महिला मानस मंडली हाड़ाडुला चारामा के द्वारा सुमधुर संगीतमय कथा का रसपान कराया जा रहा था।
आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत ग्रामवासियों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं बेच लगाकर किया गया।
मंचासीन समस्त अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन ग्राम पंचायत सरपंच नंदिनी उमेश साहू के द्वारा किया गया।
विधायक ने सर्वप्रथम अपनी पैतृक भूमि को सादर नमन करते हुए जय जय श्रीराम के नारे लगाकर कहा कि हमारे सनातन धर्म को आज के युवाओं और बच्चों को बताने की आवश्यकता है, धार्मिक अनुष्ठानों से आज बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी भक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं, हमारे आराध्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर रहे हैं, यह देख सहज स्वयं को गौरवान्वित महसूस होता है, समाजिक आयोजन हो या धार्मिक आयोजन युवाओं द्वारा नशापान को दूर करने की आवश्यकता है, एक साथ खड़े होकर नशापान को दूर करते हुए बदलाव करना अतिआवश्यक है।
विधायक ने आगे कहा कि रामायण के प्रत्येक दोहे चौपाई को अपने जीवन में उतारना चाहिए क्योंकि हम सभी भगवान श्री रामचंद्र जी के चरित्र को अपने जीवन में स्वीकारें, जिससे हमारा जीवन सदमार्ग में जाएगा, और हमारा जीवन शुभ मंगलमय व्यतित होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रुद्री सरपंच अनीता यादव, डॉ ललित साहू, डॉ रोशन साहू, कमलु साहू, राजेंद साहू, पटेल जगन्नाथ साहू, सुरेश गुरुजी, तुरंग गुरुजी, चंदन सिंग, श्यामसुंदर सिन्हा, राम कुमार विश्वकर्मा, तुलसी राम साहू, कमलेश्वर साहू, चंद्रहास साहू, समस्त रामायण समिति, समस्त ग्राम विकास समिति सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।