फालतू फोटो-वीडियो से भर गया WhatsApp storage, तो ऐसे करें डिलीट…

WhatsApp, दुनियाभर में बातचीत करने का सबसे लोकप्रिय माध्यम बन गया है।

वॉट्सऐप पर हमें रोजाना ढेर सारे गुड मॉर्निंग मैसेज आते हैं लेकिन त्योहारों पर वॉट्सऐप का स्टोरेज और तेजी से भर जाता है।

वॉट्सऐप पर न्यू-ईयर विश के तौर पर ढेर सारे फोटो वीडियो और एनिमेटेड स्टीकर्स आए होंगे।

जाहिर सी बात है कि इन सब से स्टोरेज तेजी से भर जाता है। बड़ी मात्रा में प्राप्त मीडिया फाइल्स को मैन्युअली डिलीट करना सिरदर्द भरा काम है।

लेकिन क्या आपको पता है कि वॉट्सऐप स्पेशली अपने यूजर्स को एक स्टोरेज टूल प्रदान करता है जो ऐसे चैट्स की पहचान करने में मदद करता है, जो ज्यादा स्टोरेज घेर रहे हैं और फाइलों को साइज के अनुसार इन्हें सॉर्ट करने में मदद करता है।

अगर आप भी वॉट्सऐप स्टोरेज स्पेस को खाली करने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो आगे पढ़ि…

स्टेप 1. सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें और Settings पर टैप करें।

स्टेप 2. यहां Storage and data ऑप्शन पर टैप करें और अब Manage Storage ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3. टॉप पर, Forwarded many times ऑप्शन में आप उन मैसेज को देख पाएं जिन्हें कई बार फॉरवर्ड किया गया है। ठीक उसके नीचे ‘Larger than 5MB’ फाइल्स दिखाई देंगी।

स्टेप 4. अब ऊपर बताएं सेक्शन पर टैप करें ताकि उन्हें एक-एक करके चुनने और डिलीट का ऑप्शन मिल सके आप चाहें तो सभी को एक साथ भी डिलीट कर सकते हैं।

स्टेप 5. यूजर्स सर्च ऑप्शनका उपयोग करके मीडिया को चैट से डिलीट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap