इग्नू ने बढ़ाई जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, 15 जनवरी तक करें अप्लाई…

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।

जिन उम्मीदवारों ने जनवरी सत्र के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनके पास 15 जनवरी तक आवेदन करने का मौका है।

इच्छुक उम्मीदवार इग्नू के जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन अब 15 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं।

री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट onlinerr.ignou.ac.in के माध्यम से भरे जा सकते हैं।

इससे पहले इग्नू री-रजिस्ट्रेशन (IGNOU re-registration) की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 थी। इ

ग्नू ने जनवरी 2023 री-रजिस्ट्रेशन की बढ़ी हुई तिथि की जानकारी ट्वीट कर दी है।

इग्नू ने ट्विट किया, ”जनवरी 2023 सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 तक बढ़ा दी गई है।”

इग्नू जनवरी सत्र (IGNOU January session) के लिए री-रजिस्ट्रेशन करते समय उम्मीदवारों को मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी की सही जानकारी विश्वविद्यालय को देनी होगी।

हालांकि जो उम्मीदवार पहले से ही इग्नू प्रोग्राम के लिए इनरॉल हैं, वे जनवरी 2023 में अपने पुराने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ री-रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।

इग्नू के जनवरी सत्र के लिए री-रजिस्ट्रेशन करने से पहले उम्मीदवार पाठ्यक्रमों के लिए प्रोग्राम गाइड (IGNOU Program Guide) को पढ़ें उसके बाद निर्देशानुसार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें। 

इन स्टेप को फॉलो करें

1।सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।

2।होमपेज पर दिए गए ‘रजिस्टर ऑनलाइन’ सेक्शन में री-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

3।अब निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और बेसिक रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

4।इसके बाद लॉगिन करें और विस्तृत आवेदन पत्र भरें।

5।अब आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और पुनः पंजीकरण फॉर्म शुल्क का भुगतान करें।

6।अंत में इग्नू री-रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें और आगे के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap