एसपी ने नाम शातिर चला रहा फेक आईडी, साइबर टीम जांच में जुटी
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक के नाम से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के नाम से फेक आईडी बना कर पैसे मांगे गए।
पुलिस अधीक्षक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आईडी फेक है। लोग सतर्क रहे। साइबर टीम इस मामले की जांच में जुटी है। वहीं जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है।
दल्लीराजहरा की रहने वाली महिला का रैपिड एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही महिला राजस्थान के जयपुर से लौटी थी।