1 घंटे तक सीएम भूपेश बघेल और पीएम मोदी के बीच हुई चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच लंबी मुलाक़ात हुई. CMO कार्यालय के मुताबिक लगभग 1 घंटे तक चर्चा हुई। मुलाकात में मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की लंबित मांगों की ओर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कराया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से पुरानी पेंशन योजना पर भी चर्चा की। विदित हो कि, बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई थी,
जहां उन्होंने पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि यदि केंद्र सरकार राज्य के कर्मचारियों के पेंशन अंशदान का 17 हजार 500 करोड़ वापस नहीं भी करती है, तब भी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।