छत्तीसगढ़, 28 दिसंबर, 2020: न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड, भारत की पांचवीं सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी और पूर्वी भारत में अग्रणी सीमेंट कंपनी, क्षमता के मामले में, ने असंगठित तौर पर काम करने वाले निर्माण एवं चिनाई राजमिस्त्री (मिस्त्री-मेसन) को लाभ पहुंचाने के लिए न्युवो मेसन-एक मेसनरी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया है।
चिनाई से संबंधित ये प्रोग्राम न्युवोको ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के हिस्से के रूप में इस प्रोग्राम की शुरूआत की है। यह कार्यक्रम न्युवोको के रिसदा और सोनाडीह सीमेंट प्लांट के पास बलौदा बाजार, छत्तीसगढ के आस.पास के गांवों में शुरू किया गया है।
न्युवोको ने इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए लर्नेट स्किल्स को कार्यान्वयन भागीदार के रूप में शामिल किया है। लर्नेट, देश में व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अग्रणी प्रदाताओं में से एक है।
इस कार्यक्रम के साथ, न्युवोको का इरादा युवाओं और असंगठित निर्माण क्षेत्र के श्रमिकों को नेशनल स्किल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के साथ गठबंधन करने के लिए अल्पकालिक कौशल विकास के अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम के सफल समापन पर, प्रतिभागियों को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा प्रमाणित किया जाएगा।
न्युवो मेसन एक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसे श्रमिकों के चिनाई कौशल में सुधार करने, उन्हें सशक्त बनाने और उनके लिए कमाई के नए अवसर खोलने के लिए रचना की गयी है।
इस कार्यक्रम में लगभग तीन सौ घंटे का प्रशिक्षण शामिल है जिसमें सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग दोनों शामिल हैं। कंपनी के रिसदा और सोनाडीह सीमेंट प्लांट के आसपास के गांवों से 30 प्रतिभागियों का पहला जत्था भर गया है।
पाठ्यक्रम में शामिल विषयों में ईंट की चिनाई, पलस्तर (आंतरिक), पुट्टी (आंतरिक), टाइल चिनाई (फर्श और दीवारें), और पीसीसी कार्य शामिल हैं।
इस प्रोग्राम को शुरू करने के मौके पर जयकुमार कृष्णस्वामी, प्रबंध निदेशक, न्युवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि “बेहतर प्रदर्शन देने वाली अग्रणी निर्माण सामग्री कंपनी बनने के मिशन के साथ, हम ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करते हैं और वर्तमान निर्माण ट्रेंड्स के अनुसार एक सुरक्षित, टिकाऊ और खूबसूरती की दृष्टि से आकर्षक निर्माण के लिए समाधान प्रदान करते हैं।
ज्यादातर मामलों में, व्यक्तिगत होम बिल्डर्स (आईएचबी) घर के निर्माण के दौरान राजमिस्त्री के कौशल और ज्ञान पर भरोसा करते हैं। चिनाई कौशल में प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा, न्युवो मेसन अपने छात्रों को आर्थिक और सामाजिक रूप से स्वतंत्र बनने में सक्षम करेगा, जिससे उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।
इस कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल की मदद से, हमारा उद्देश्य आत्मनिर्भर स्थानीय समुदायों का निर्माण करना है ताकि इस प्रकार राजमिस्त्रिों को एक बेहतर लाभ प्राप्त हो सके।“
सोनाडीह सीमेंट प्लांट हेड रमेश वरके ने इस अवसर पर कहा, “राजमिस्त्री का काम बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण में नई तकनीक द्वारा राजमिस्त्री कार्य के बारे में संपूर्ण प्रशिक्षण एवं जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे राजमिस्त्री के कार्य एवं कौशल में सुधार लाया जा सकेगा।
न्युवोको सीमेंट के द्वारा लर्नेट स्किल लिमिटेड जो कि भारत सरकार के एनएसडीसी तथा कौशल विकास कार्यक्रमों से आपको प्रशिक्षित करवाया जा रहा है, यह आपके लिए बहुत ही बेहतर अवसर हैं।
रिसदा सीमेंट प्लांट हेड राजू रामाचंद्रन ने बताया की, “ये प्रशिक्षण स्थानीय युवाओं के लिए एक बेहतर रोजगार के रास्ते उपलब्ध करेगा तथा इनके काम का बेहतर पारिश्रमिक मिलेगा।“