अब आम जनता भी कर सकते है शिकयत, नियमों का पालन नहीं करने वालों की फोटो, वीडियो भेजें, पुलिस बनाएगी ऐसे वाहन चालकों का चालान…

ट्रैफिक वार्डन बनकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में आप भी पुलिस की मदद कर सकते हैं।

इसके लिए यातायात पुलिस के वाटसएप नंबर 94791-92029 पर नियमों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों की जानकारी शेयर करने पर कार्रवाई होगी।

शिकायत करने के पहले बाइक का नंबर,15 सेकंड का वीडियो और एक फोटो के साथ स्थान की जानकारी लिखकर ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया नंबर पर शेयर करना होता है।

इसके बाद पुलिस की टीम लोकेशन के आधार पर सबसे पहले मौके पर पेट्रोलिंग की टीम को भेजती है।

वाहन मौके पर नहीं मिलने पर गाड़ी मालिक को नोटिस जारी किया जाता है। दो दिन के अंदर वाहन चालक को गाड़ी के दस्तावेज के साथ यातायात कार्यालय पहुंचना होता है।

इसके बाद चालक को नियम विरुद्ध गाड़ी चलाने की फोटो दिखाई जाती है। इसके बाद उस पर चालानी कार्रवाई की जाती है। यहां तक कि दूसरे राज्यों की गाड़ी होने पर भी नोटिस जारी किया जाता है।

सोशल मीडिया से 125 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई

यातायात पुलिस ने बीते तीन महीने में वाटसएप पर मिली सूचनाओं के आधार पर करीब 125 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है।

दूसरे राज्यों के वाहन चालक भी शामिल है। नो पार्किंग में खड़े वाहन,मॉडिफाइड साइलेंसर,ट्रिपल राईडिंग,बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाना,नाबालिग वाहन चालक,कार में काली फिल्म,हू र,सर्विस रोड पर पार्किंग की शिकायतें ज्यादा मिलती है।

दूसरे राज्यों के वाहन चालकों में ट्रक चालक सबसे ज्यादा

डीएसपी ट्रैफिक सतीष ठाकुर के मुताबिक दूसरे राज्यों के वाहन चालकों में ट्रक चालक शामिल है। ये ट्रक चालक सर्विस रोड पर या नो पार्किंग पर वाहन खड़ा कर देते हैं।

इन वाहन चालकों के खिलाफ शिकायत मिलने पर सबसे पहले टीम को चालानी कार्रवाई के लिए भेजा जाता है। दोषी वाहन चालक नहीं मिलते है तो आरटीओ से जानकारी निकालकर नोटिस भेजते हैं।

नाबालिग के परिजनों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई

चालानी कार्रवाई के पहले दोषी वाहन चालक को नियम तोड़ने वाला फोटो वीडियो दिखाया जाता है। नाबालिगों के खिलाफ भी बड़ी संख्या मेंं शिकायतें मिल रही है।

इस पर उनके परिजन के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है,कि सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा सूचनाएं शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap