सुशासन दिवस के रूप में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का मनाया जन्मदिन
सुशासन दिवस के रूप में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का मनाया जन्मदिन
भारत रत्न अटल के जन्मदिन पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
जगदलपुर :- भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता विभाग जिला बस्तर द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में 25 दिसंबर को मनाया गया।
जिसके अंतर्गत जगदलपुर के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में स्थित बाल उद्यान में सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद किया गया।
जिला संयोजक राजा यादव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया एवं अटल को श्रद्धांजलि भी दी गई।
इस अवसर पर जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने अटल के जीवन पर प्रकाश डाला। वाजपेई ने भारतीय राजनीति को दिशा देने का काम किया उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश में सड़कों का निर्माण, परमाणु परीक्षण अनेक कार्य हुए।