क्रिसमस पर सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च की प्रार्थना सभा में शामिल हुए सीएम बघेल, शंख और छत्तीसगढ़ी बाजा से हुआ स्वागत…

क्रिसमस पर सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च की प्रार्थना सभा में शामिल हुए सीएम बघेल, शंख और छत्तीसगढ़ी बाजा से हुआ स्वागत…

 रायपुर। क्रिसमस के अवसर पर राजधानी के सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च में आयोजित विशेष प्रार्थना में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए.

शंख की ध्वनि और छत्तीसगढ़ी बाजा के साथ चर्च में पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने प्रभु यीशु का संदेश पूरी मानवता के लिए बताते हुए समाज को शुभकानाएं दी.

राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में क्रिसमस का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित सेंट पॉल कैथेड्रल चर्च में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल का समाज के लोगों ने आत्मीय स्वागत किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आज पूरे विश्व में धूमधाम से श्रद्धापूर्वक प्रभु यीशु का स्मरण किया जा रहा है. गिरजा घरों को सजाया गया है. सभी के घरों में केक-मिठाइयां बनी है, सभी बच्चें इसमें शामिल हुए हैं, इस अवसर पर आप सभी को बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं.

उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का संदेश पूरी मानवता के लिए हैं, करुणा, प्रेम, दया, सेवा के माध्यम से पूरी मानवता की सेवा करते हुए यह संदेश भाईचारा का दिया. आज कहीं घृणा, हिंसा, लोभ ईष्या हैं,

इसको हम खत्म कर सकते हैं. प्रभु यीशु ने जो संदेश दिया है, उस रास्ते पर चलकर मानवता की सेवा कर सकते हैं. सभ्यता को और ऊंचाई पर ले जा सकते हैं. आप सबका स्नेह प्यार दुलार मिला उसके लिए पूरे कमेटी को धन्यवाद देता हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× Whatsaap